'कपिल शर्मा शो' के नए एपिसोड्स शूट कर रहे हैं कपिल? कॉमेडियन ने बताई ये सच्चाई
कपिल शर्मा (Image Credit: Instagram)

कोरोना वायरस के कारण पूरे देशभर में सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) का आदेश दिया गया है. इस लॉकडाउन की वजह से फिल्म, टीवी सीरियल्स और वेब सीरिज की शूटिंग बंद कर दी गई है. इसी बीच कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के फैंस कयास लगा रहे थे कि वो अपने 'द कपिल शर्मा' (The Kapil Sharma Show) शो की शूटिंग अपने घर से करनेवाले है. बता दें कि इससे पहले  पॉप्युलर शो जिम्मी फालॉन, जिम्मी किम्मेल भी बिना ऑडियंस के शूट किए जा रहे है. ऐसे में यह अटकलें लगाए जा रहे थे कि कपिल शर्मा इन विचारों से प्रेरित होकर 'द कपिल शर्मा' की शो की शूटिंग अपने घर से कर सकते है और बिना ऑडियंस के शो शूट कर सकते है.

हालांकि एक न्यज पोर्टल ने जब कपिल शर्मा से इस बारे में बातचीत की तब कपिल शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी मालूम नहीं है. ये भी पढ़ें: द कपिल शर्मा शो नए एपिसोड के साथ करेगा वापसी, घर से ही होस्ट करेंगे कॉमेडियन

कपिल शर्मा ने आगे कहा, "मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैंने ऐसी खबरे न्यूज में ही पढ़ी है. जब कपिल से पुछा गया क्या आप बिना किसी लाइव ऑडियंस से शूटिंग कर सकते है और इस शो में कुछ नए बदलाव ला सकते है? कपिल ने इन सभी बातों को झुठलाते हुए कहा कि ये सब बाते महज एक अफवाह है. ये भी पढ़ें: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के जन्मदिन पर अजीज दोस्त सुनील ग्रोवर ने किया ऐसा ट्वीट, पढ़ें

इसी बीच दूसरे चैनल्स अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए अपने पुराने शो को दोबारा प्रसारित कर रहे हैं. जहां दूरदर्राशन ने रामायण, महाभारत जैसे शो को पुन: प्रसारित किया है. वही जी टीवी पर 'कबुल है' को भी दर्शोको के लिए प्रसारित किया गया है.