बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स अब इसके नए सीजन के साथ एक बार फिर धमाका मचाने के लिए तैयार हैं. शो इस बार घर के अन्दर अन्दर कौन कौन सेलेब्रिटीज जा रहा है उसके नाम को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी हैं. मीडिया में आए दिन नए नए नाम सामने आ रहे हैं. इन्ही नामों में से हैं कुछ नाम है जैस्मिन भसीन, पवित्र पुनिया और जान कुमार सानु के. माना जा रहा है कि इस सेलेब्स अब इस बार के बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक दिल से दिल तक और दिल तो हैप्पी है जी जैसे शो का हिस्सा रह चुकी जैस्मिन भसीन इस बार बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने जा रही हैं. आपको बता दे कि जैस्मिन भसीन बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करने बतौर गेस्ट पहुंची थी. जहां दोनों के रिश्ते को लेकर काफी चर्चा हुई थी.
जबकि एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया के नाम की चर्चा भी जोरो पर हैं. फिलहाल ये एक्ट्रेस टीवी शो बाल वीर में तिम्नासा का किरदार निभा रही हैं. जब एक्ट्रेस एक समय में पारस छाबरा को भी डेट कर चुकी हैं. पोर्टल को सोर्स ने बताया है कि दोनों ही एक्ट्रेस को बिग बॉस के लिए फाइनल कर लिया गया है. हालांकि कुछ पेपरवर्क अभी बाकी है.
तो वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार के सीजन में मशहूर सिंगर कुमार सानु के बेटे जान कुमार सानू भी इस विवादित शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. कुमार सानु की तरह उनके बेटे भी एक क्लासिकल सिंगर है. हालांकि वो पिता के साथ नहीं रहते हैं लेकिन उन्ही की तरह सिंगर जरूर बनाना चाहते हैं.
इसके अलावा निया शर्मा और विवियन डीसेना का नाम भी सामने आ रहा है. हालांकि इनके नाम पर अभी मुहर नहीं लग पाई है.