COVID-19: पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा ने खाना बांटते हुए शेयर किया वीडियो तो हुए जमकर ट्रोल, अब दिया ये जवाब
पारस छाबड़ा और ,माहिरा शर्मा (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह हर कोई मुश्किलों का सामना कर रहा है. ऐसे में हर कोई जरूरतमंद की मदद करने आगे भी आ रहा है. इसी बीच 'बिग बॉस' फेम माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ने मंगलवार को खाने के पैकेट बांटकर जरुरतमंदों की मदद की थी. इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था.पारस ने वीडियो शेयर कर लिखा था, "तो आखिरकार हम दोनों ने जरूरतमंद लोगों के बीच आवश्यक खाद्य सामग्री के पैकेटस का वितरण कर लिया. इस दौरान हमने डब्लूएचओ द्वारा  जारी गाइड लाइन्स का पालन करते हुए मास्क भी पहने और सामाजिक दूरी का भी पालन किया." इस वीडियो के शेयर करते सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.

एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा कि ये पब्लिसिटी स्टंट है. तो दुसरे यूजर ने कहा की दान करना था तो वीडियो क्यों निकाला ? ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने जरूरतमंदों में बांटे राशन के पैकेट (Video)

इस पर अपनी माहिरा ने अपना जवाब देते हुए कहा, "ये हमेशा दिखावा या प्रचार के बारे में नहीं है. ये केवल इसलिए है कि हम पब्लिक फिगर हैं, इसलिए हम जो कुछ भी करते हैं वो सार्वजनिक हो जाता है. साथ ही लोग भी हमसे ऐसे कामों की उम्मीद करते हैं और हमें आदर्श मानते हुए हमारा अनुसरण भी करते हैं. इसलिए हमारे दान को सार्वजनिक करके हम हर किसी को उनके हिस्से का थोड़ा सा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं."

माहिरा ने अपने सोशल अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हमें पता है कि आप में से ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि ये दिखावा है और हम आपके नजरिये का सम्मान करते हैं. यहां तक कि हम भी मानते हैं कि दान ऐसी चीज होती हैं, जिसे हम अपने दिल से करते हैं और इसका किसी तरह का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो इस मुश्किल समय में लोगों को प्रेरित करने का वास्तविक प्रयास था. सकारात्मक रहें और सुरक्षित रहें. हम मिलजुलकर इससे बाहर निकल जाएंगे."