मांग में सिंदूर लगाई हुईं Shehnaaz Gill ने कर ली है शादी? जानें बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट से जुड़ी वायरल खबर की सच्चाई
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला (Photo Credits: Instagram)

Shehnaaz Gill Marriage Rumors Viral: बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट शहनाज गिल शो के अंत के बाद भी काफी चर्चा में रही हैं. शहनाज ने सलमान खान के शो से बड़ी लोकप्रियता हासिल की और साथ ही दर्शकों का दिल जीता. इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया. बिग बॉस 13 के बाद शहनाज और सिद्धार्थ ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया और साथ ही बड़ी फैन फॉलोविंग हासिल की. शहनाज और सिद्धार्थ को लेकर अक्सर ये कयास भी लगाया जाता रहा है कि ये शादी कर सकते हैं. हालांकि इस कपल ने कभी भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी.

अब सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शहनाज गिल की एक तस्वीर वायरल (Viral) हो रही है जिसमें वो मांग में सिंदूर लगाईं हुई नजर आ रही हैं. फोटो को देखने के बाद फैंस के मन में भी ये सवाल उठ रहा है कि कहीं शहनाज ने शादी तो नहीं कर ली. बताना चाहेंगे कि असल में ये तस्वीर एडिट की हुई है.

ये भी पढ़ें: Shehnaaz Gill-Sidharth Shukla Dance Video: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल नए साल का जश्न मनाने पहुंचे गोवा, देर रात पार्टी का वीडियो आया सामने

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला (Photo Credits: Instagram)

तस्वीर देखकर मालूम होता है कि शहनाज के किसी फैन ने इसे एडिट किया है. तस्वीर में शहनाज ने मंगलसूत्र भी पहना है जिसपर गौर करने पर पता चलता है कि इसे एडिट करके बनाया गया है. फइंटरनेट पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद इसे लेकर चर्चा भी तेज हो गई है और फैंस उस पल का इंतजार कर रहे है जब शहनाज और सिद्धार्थ एक दूसरे के साथ अपने रिश्ते की बात को मीडिया में कबूल कर लें.