'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में खत्म नहीं होगा डॉक्टर हाथी का किरदार, प्रोड्यूसर ने बताया आगे का प्लान
कव‍ि कुमार आजाद (Photo Credits: Facebook)

अभिनेता कवि कुमार आजाद के इस दुनिया को अलविदा कहने के बाद दर्शकों को लगा था कि अब उन्हें डॉक्टर हाथी के किरदार को छोटे पर्दे पर देखने का मौका नहीं मिलेगा पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर ने अब बताया है कि वह डॉक्टर हाथी के रिप्लेसमेंट को ढूंढ रहे हैं. स्पॉटबॉय डॉट कॉम से बात करते हुए निर्माता असित मोदी ने कहा कि, "हमें डॉक्टर हाथी को रिप्लेस करना होगा. हमने एक अभिनेता को खोया है, किरदार को नहीं. इस बारे में उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी. वैसे डॉक्टर हाथी का किरदार दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर था. जो भी अभिनेता उन्हें रिप्लेस करेगा, उसके लिए इस किरदार में पहले जैसी जान डालना थोड़ा मुश्किल होगा पर हम उम्मीद करते हैं कि वह भी कवि कुमार आजाद की तरह दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल होंगे.

9 जुलाई को हार्ट अटैक के कारण मुंबई में कवि कुमार आजाद का निधन हो गया था. यह खबर सबके लिए किसी शॉक से कम नहीं थी. 10 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार किया गया. कई टीवी सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के भी लगभग सभी सितरों ने उनकी अंतिम यात्रा में भाग लिया.

हाल ही में यह खबर आई थी कि लगभग 8 साल पहले कवि कुमार आजाद ने अपनी बैरिएट्रिक सर्जरी करवाई थी और अभिनेता सलमान खान ने उनकी दवाइयों और ऑपरेशन थिएटर का खर्चा उठाया था.

अभिनेता कवि कुमार आजाद को इस शो के अलावा कई फिल्मों में भी देखा जा चुका था. वह 'मेला' और 'फंटूश' जैसी फिल्मों में नजर आए थे.