Crime Patrol Actor Raghav Tiwari Attacked in Mumbai: 'क्राइम पेट्रोल' अभिनेता राघव तिवारी पर मुंबई में रोड रेज के दौरान हमला, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
मुंबई में 'क्राइम पेट्रोल' शो के अभिनेता राघव तिवारी पर रोड रेज की घटना में लोहे की छड़ से हमला किया गया.
Crime Patrol Actor Raghav Tiwari Attacked in Mumbai: मुंबई में 'क्राइम पेट्रोल' शो के अभिनेता राघव तिवारी पर रोड रेज की घटना में लोहे की छड़ से हमला किया गया. यह घटना 30 दिसंबर को वर्सोवा इलाके में तब हुई जब राघव खरीदारी के बाद घर लौट रहे थे. इस हमले में राघव को मामूली चोटें आई हैं और उन्होंने पुलिस पर समय पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.
घटना का विवरण
आईएएनएस से बातचीत में राघव तिवारी ने बताया कि घटना तब हुई जब वह वर्सोवा में सड़क पार कर रहे थे और उनकी एक बाइक सवार से टक्कर हो गई. राघव ने माफी मांगी, लेकिन बाइक सवार ने गाली-गलौच शुरू कर दी. अपनी आत्मरक्षा में राघव ने उसका हाथ पकड़कर रोका, जिससे उसके हाथ से शराब की बोतल गिर गई. इससे बाइक सवार गुस्से में आ गया और उसने लोहे की छड़ से राघव के सिर पर दो बार हमला किया और फिर मौके से फरार हो गया.
राघव ने घटना के बारे में की बात
पुलिस पर आरोप
घटना के बाद राघव तिवारी शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन गए. उनका आरोप है कि पुलिस ने उनकी बात सुनने के बजाय उनसे सीसीटीवी फुटेज लाने को कहा. हालांकि, फुटेज देखने के बाद भी पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की. राघव ने यह भी बताया कि घटना के दो दिन बाद हमलावर मोहम्मद ज़ैद, जो कि निर्देशक परवेज़ शेख का बेटा है, उनसे माफी मांगने आया. लेकिन यह माफी भी विवाद का कारण बन गई और मामला और बढ़ गया. इस घटना ने सड़क पर बढ़ते गुस्से और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.