8 अगस्त से बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की शुरुआत होने जा रही है. जिसे करण जौहर (Karan Johar) होस्ट करते दिखाई देंगे. इस बार घर के अंदर कई नाम अपना दम दिखाते दिखाई देंगे. जिसमें से एक हैं भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भी. वो भी घर के अंदर एंट्री करने जा रही हैं. अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी एक्ट्रेस है और सोशल मीडिया पर उनकी गजब की फैन फॉलोविंग हैं. ऐसे में अब अक्षरा सिंह ने भी अपने फैंस से एक डिमांड की है.
घर में जाने से पहले अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मैं जा रही हूं नए काम की ओर लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं आप पर नजर नहीं रखूंगी. पूरा सपोर्ट करना होगा ! पटना बिहार का नाम रोशन करें! आओ चलें.
View this post on Instagram
आपको बता दे कि बिग बॉस के घर में इस बार जो नाम नजर आने जा रहे हैं वो हैं जीशान खान, करण नाथ, दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, निशांत भट्ट, रिद्धिमा पंडित, मिलिंद गाबा और प्रतीक सहजपाल यानी मेकर्स ने सिंगर से लेकर एक्टर्स तक का पूरा इंतजाम कर रखा है. ताकि दर्शकों को एंटरटेनमेंट का पूरा तड़का देखने को मिले.