Priyanka Chahar Choudhary-Ankit Gupta part ways? प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने किया एक-दूसरे को अनफॉलो, क्या टूट गया रिश्ता?
Ankit Gupta (Photo Credits: Instagram)

Priyanka Chahar Choudhary-Ankit Gupta part ways? टीवी इंडस्ट्री की फेवरेट जोड़ी मानी जाने वाली बिग बॉस 16 फेम प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, जिससे फैंस में हलचल मच गई है. प्रियंका और अंकित को लेकर लंबे समय से अफवाह थी कि वे रिलेशनशिप में हैं, हालांकि दोनों ने हमेशा खुद को ‘अच्छे दोस्त’ ही बताया. बिग बॉस 16 के दौरान इनकी बॉन्डिंग को लेकर खूब चर्चाएं हुई थीं, और शो के बाद भी दोनों को साथ देखा गया था. हाल ही में उनकी शादी की अफवाहें भी उड़ी थीं. लेकिन अब इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने की खबर ने फैंस को चौंका दिया है.

फैंस हुए निराश

जैसे ही यह खबर वायरल हुई, सोशल मीडिया पर फैंस ने निराशा जाहिर की. एक यूजर ने लिखा, "ओह नो! मेरी फेवरेट जोड़ी थी, यकीन नहीं हो रहा." वहीं, एक अन्य फैन ने कमेंट किया, "असंभव, ऐसा नहीं हो सकता!" कई फैंस को उम्मीद है कि दोनों फिर से साथ आएंगे.

अब भी नहीं हटाए पुराने पोस्ट

हालांकि, दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो जरूर किया है, लेकिन अब तक अपने पुराने पोस्ट डिलीट नहीं किए हैं. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद दोनों के बीच कुछ गलतफहमी हुई हो. अब तक न तो प्रियंका और न ही अंकित ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है.

उड़ारियां से शुरू हुई थी लव स्टोरी?

प्रियंका और अंकित की जोड़ी को दर्शकों ने उड़ारियां में खूब पसंद किया था. इसके बाद बिग बॉस 16 में भी दोनों की केमिस्ट्री ने सुर्खियां बटोरीं. शो में सलमान खान भी कई बार दोनों को छेड़ते नजर आए थे. हालांकि अंकित को शो से बाहर कर दिया गया था, लेकिन प्रियंका टॉप 3 में पहुंची थीं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका और अंकित जल्द ही तेरे हो जाएं हम में नजर आने वाले हैं, जो सर्गुन मेहता और रवि दुबे के प्रोडक्शन में बनेगा. यह शो Dreamiyata Dramaa के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम होगा.