सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस का सीजन 14 होने जा रहा है डिले? जानिए क्या होगी नई डेट
सलमान खान (Image Credit: Colors)

सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस (Bigg Boss 14) के अगले सीजन को लेकर अब ताजा अपडेट ये सामने आ रही है कि ये डिले होने जा रहा है. बिग बॉस 13 की जबरदस्त कामयाबी के बाद दर्शक और मेकर्स इसके अगले सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं. लेकिन कोरोना वायरस का असर अब शो पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसका सीजन 14 अब पूरे एक महीने के लगभग डिले होने जा रहा है. मिड डे में छपी खबर के मुताबिक ये शो अक्टूबर के पहले हफ्ते की बजाए अब सीधे आखिरी हफ्ते में आने जा रहा है.

शो से जुड़े सोर्स ने पोर्टल से बात करते बताया कि इस बार बिग बॉस 1 अक्टूबर की बजाए महीने के आखिरी में आएगा. जबकि शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट सेलेब्रिटीज के साथ आम इंसान भी होंगे. इस बार शो का थीम जंगल होने जा रहा है. जिसके लिए टीम ने 30 लोगों की फाइनल भी किया है. जिसमें महज 16 लोग ही शो का हिस्सा बनेंगे. जिसमें से 13 सेलेब्रिटीज होंगे जबकि 3 आम लोग होंगे. शो में जाने से पहले सभी का कोविद 19 टेस्ट किया जाएगा. इसके साथ ही घर के अन्दर जाने वाला हर सामान सेनिटाईज किया जाएगा.

शो के सेट को इस बार फिर फिल्म सिटी में ही बनाया जा रहा है. ताकि सलमान बांद्रा स्थित अपने घर से सेट पर आ सके. हमेशा की तरह वो शनिवार को शो में आयेंगे और कंटेस्टेंटस की क्लास लगा जायेंगे. ऐसे में सोशल डिस्टेंस का किस तरह ख्याल रखा जाएगा. ये सब कुछ देखना बेहद ही ख़ास होगा.