![Bigg Boss 14: निक्की तंबोली-जैस्मिन भसीन ने की कुश्ती, सिद्धार्थ शुक्ला-हिना खान के भीच हुई लड़ाई (See Video) Bigg Boss 14: निक्की तंबोली-जैस्मिन भसीन ने की कुश्ती, सिद्धार्थ शुक्ला-हिना खान के भीच हुई लड़ाई (See Video)](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/10/Bigg-boss-14-hina-khan-sidharth-shukla-380x214.jpg)
Bigg Boss 14: बिग बॉस 14 के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच टास्क पूरा करने को लेकर जद्दोजहद शुरू हो गई है. बिग बॉस द्वारा दिए आगे हालिया टास्क के अनुसार, सबसे ज्यादा गेंद इकठ्ठा करने वाले व्यक्ति को 'बीबी मॉल' से अपनी चीजें लेने का मौका मिलेगा. अब शो के आनेवाले एपिसोड में इसका तीसरा पड़ाव द्केहने को मिलेगा जहां घरवाले ज्यादा से ज्यादा बॉल जमा करने की कोशिश करेंगे. इस बार ये टास्क होगा जैस्मिन भसीन और निक्की तंबोली के बीच. गार्डन टास्क के समय से ही उनके बीच काफी अनबन है और ये अब इस टास्क में भी देखने को मिलेगी.
अपने बास्केट को लेकर उलझे जैस्मिन और निक्की एक दूसरे के साथ कुश्ती करते हुए नजर आएंगे. वहीं दूसरी ओर सभी घरवाले इनके टास्क पर नजर बनाए हुए हैं और ये दोनों इसे हारने को कतई तैयार नहीं. निक्की जैस्मिन को अपशब्द कहती हैं लेकिन जैस्मिन शांतिपूर्वक रहकर उनका जवाब नहीं देती हैं.
टास्क के दौरान जैस्मिन का पैर गलती से निक्की को लग जाता है जिसपर वी बौखला जाती हैं. गुस्से में निक्की उन्हें कहती हैं, "अगर मेरे पैर चल गए ना तो तेरे चिथड़े-चिथड़े उड़ा दूंगी." इस टास्क का बुरा असर सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ल, गौहर खान और हिना खान की दोस्ती पर भी पड़ता है और ये आपस में उलझ पड़ते हैं. सिद्धार्थ निक्की का पक्ष लेते हैं तो वहीं गौहर और हिना जैस्मिन की तरफ हैं. इसके कारण हिना और सिद्धार्थ में झगड़ा हो जाता है.