Bigg Boss 14 Participants List: जिया मानेक, जान कुमार सानु, नैना सिंह, निशान सिंह मलकानी समेत ये सेलेब्स सलमान खान के शो में लेंगे एंट्री?
सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 14' को लेकर तैयारियां जोर में हैं और ऐसे में दर्शकों को भी इस शो के टीवी पर प्रसारित होने का इंतजार है. हाल ही में सलमान खान ने इस शो का एक प्रोमो शेयर करते हुए बताया था 3 अक्टूबर से ये शो टीवी पर ऑन एयर किया जाएगा.
Bigg Boss 14 Participants List: सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 14' को लेकर तैयारियां जोर में हैं और ऐसे में दर्शकों को भी इस शो के टीवी पर प्रसारित होने का इंतजार है. हाल ही में सलमान खान ने इस शो का एक प्रोमो शेयर करते हुए बताया था 3 अक्टूबर से ये शो टीवी पर ऑन एयर किया जाएगा. इसी के साथ इस बार शो के टीम को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्साह है. सलमान ने अपने पिछले प्रोमो वीडियोज में टैग लाइन दिया था, "अब सीन पलटेगा", जिसे सुनने के आबाद पता चलता है कि इस बार शो में ड्रामा और मनोरंजन का डोज दोगुना होगा.
इसी के साथ इस बार इस शो में कौन-कौन से कॉन्टेस्टेंट्स हिस्सा लेने जा रहे हैं, इस बात को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाईं जा रही हैं. सलमान के इस शो को लेकर आज कई नाम सामने आ चुके हैं जिनमें जिया मानेक, जान कुमार सानु, नैना सिंह, निशान सिंह मलकानी, जैस्मिन भसीन, सारा गुरपाल, टीना दत्ता, एजाज खान, अलीशा पंवारम निक्की तंबोली, पवित्रा पुनिया और राहुल वैद्य जैसे नाम शामिल है.
इस शो से जुड़ी अपडेट्स शेयर करने वाले ट्विटर हैंडल देने खबरी ने ये जानकारी साझा की है. हालांकि इस कॉन्टेस्टेंट्स लिस्ट की पुष्टि बही नहीं हो पाई है. इस शो को हर साल की तरह कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. इसी के साथ इसे वूट एप पर भी देखा जा सकता है.