सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस (Bigg Boss) का आज से आगाज होने जा रहा है. हर बार की दर्शक एक बार बेहद उत्साहित हैं. क्योंकि आज से अगले 3 महीने उन्हें हर दिन एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज मिलने जा रहा है. ऐसे में मेकर्स ने शो का प्रोमो सामने लाया है. जिसमें निक्की तंबोली नजर आ रही हैं. दरअसल मेकर्स ने इस प्रोमो से साफ़ कर दिया है कि निक्की तंबोली शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. शो का ये प्रोमो बेहद ही इंटरस्टिंग हैं. जिसमें निक्की तंबोली की मस्ती देखते ही बन रही है.
इस वीडियो में निक्की तंबोली कहती हैं कि बिग बॉस में आने के लिए उन्होंने फ़्लर्ट करना सीखा है. निक्की सलमान को कहती है कि उन्हें फ़्लर्ट करना नहीं आता. लेकिन उन्होंने ख़ास इस शो के लिए सीखा है. इतना ही नहीं निक्की सलमान को बताती है कि उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है.
स्टेज पर निक्की की बातें सुनकर सलमान काफी हैरान हो जाते हैं तो पेट पकड़कर हंसते हुए दिखाई देते हैं.
शो में निक्की की एंट्री तो काफी शानदार लग रही हैं. लेकिन घर के अंदर जाने के बाद वो वो लोगों को किस तरह एंटरटेन करती हैं. ये देखना बेहद दिलचस्प होगा.