हर साल की तरह इस बार भी बिग बॉस (Bigg Boss 13) के मंच पर कई सितारें अपनी फिल्मों को प्रमोट करने पहुंचे. जहां कुछ ने बिग बॉस के घर में एंट्री करके मस्ती की तो कुछ ने सलमान खान (Salman Khan) के संग स्टेज से खूब धमाका किया. ऐसे में कल के एपिसोड में सलमान खान संग स्टेज पर पहुंची सनी लियोनी (Sunny Leone). जो दबंग के लिए स्पेशल बर्थडे केक लेकर पहुंची. इस मौके को दोनों ने खूब एन्जॉय किया. दरअसल सनी लियोनी ने इंडिया में फिल्मी करियर की शुरुआत बिग बॉस के जरिए ही हुई. बिग बॉस सीजन 5 में एंट्री कर सनी लियोनी ने सभी का दिल जीत लिया. जिसके बाद उन्हें महेश भट्ट ने फिल्म इंडस्ट्री में मौका दिया और आज सनी बॉलीवुड में जाना माना नाम बन चुकी हैं.
ऐसे में सनी जब स्टेज पर पहुंची तो उन्होंने अपनी क्यूट अदाओं से सलमान खान को काफी इम्प्रेस किया. बर्थडे केक काटने के साथ दोनों ने एक गेम भी खेला. इस दौरान भी सलमान और सनी के बीच की बॉन्डिंग देखने लायक थी.
.@BeingSalmanKhan ka birthday manaane aayi the sizzling @SunnyLeone! Dekhiye inka yeh romanchak surprise aaj raat 9 baje.
Anytime on @justvoot. @Vivo_India #BiggBoss #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/Q4MlCu1KXm
— COLORS (@ColorsTV) December 29, 2019
आपको बता दे के कि कल एपिसोड में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जमकर बहस देखी गई. नाराज सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि पर पुरानी बातें करने का आरोप लगाते हुए उनकी पोल खोलने की भी धमकी दी. जिसे देखकर अरहान खान बेहद अपसेट हो गए. जिसके बाद अरहान ने भी सिद्धार्थ को जूते से मारने की बात कही.