Bigg Boss 13: माहिरा शर्मा की मां ने लगाई पारस की क्लास, तो गर्लफ्रेंड आकांशा पुरी ने भी कहा माफ नहीं करूंगी
पारस छाबड़ा की लगी क्लास (Image Credit: Colors/Instagram)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) को टेड़ा सीजन कहकर बुलाया जा रहा था. लेकिन अब ये सही मायने में किसी के अपने नाम की तरह टेड़ा साबित हो जाता है और वो नाम है पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) का. दरअसल पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के बीच की दोस्ती से बढ़कर दिख रही दोस्ती अब घर के बाहर किसी को पसंद नहीं आ रही है. फिर चाहे वो माहिरा की मां हो या पारस की गर्लफ्रेंड की. दरअसल बिग बॉस के फैमिली टास्क में घर के अंदर माहिरा शर्मा की मां पहुंची. जहां उन्होंने घर के अंदर लगभग हर एक सदस्य से मुलाकात की और अपने विचार शेयर किए. लेकिन जैसे माहिरा की मां पारस से मिली पहले तो उन्होंने कहा पारस मैंने तेरे को मारू? माहिरा को किस मत किया कर मुझे अच्छा नहीं लगता. इसके साथ ही उन्होंने माहिरा से भी सीधे लफ्जों में ये बात कही की अपनी गेम खुद खेलो और पारस का किस करना उन्हें बिलकुल पसंद नहीं है.

वेल पारस छाबड़ा के लिए आगे की राह पर इतनी ही मुश्किलें नहीं है बल्कि घर के बाहर मौजूद उनकी गर्लफ्रेंड आकांशा पुरी ने भी साफ किया है कि पारस ने उनके रिश्ते को नीचा दिखाया है. पिंकविला को दिए अपने इंटरव्यू में आकांशा ने कहा कि पारस को माफ नहीं कर सकेंगी क्योंकि उन्होंने दुनिया के सामने उनके रिश्ते का मजाक बनाया है. इसके साथ आकांशा ने कहा कि पारस ने उनके नाम के टैटू की भी इज्जत नहीं की हैं क्योंकि यही इकलौता गिफ्ट है जो पारस की तरफ से उन्हें मिला था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

ऐसे में साफ है कि पारस के सामने काफी मुश्किलें आने वाली हैं. क्योंकि मां की फटकार के बाद क्या माहिरा संग उनका रिश्ता पहले जैसा रह पायेगा? दूसरी तरफ शो से बाहर आने के बाद आकांशा क्या दोबारा उनके साथ रिश्ता आगे ले जा पाएगी ये देखना भी दिलचस्प होगा.