Bigg Boss 13 Day 35 Highlights: रोटी को लेकर मचा बवाल तो शहनाज गिल का दिखा बदला-बदला अंदाज, देखें बिग बॉस के आज के एपिसोड में क्या कुछ रहा खास
बिग बॉस सीजन 13 के 35वें दिन बिग बॉस ने पुराने कंटेस्टेंट को दो नए कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने के लिए कहा है. इस टास्क के दौरान शहनाज गिल, पारस छाबड़ा, हिमांशी खुराना और अरहान खान, सिद्धार्थ शुक्ला व असीम रियाज की तिकड़ी के बीच नोंकझोंक देखने को मिलती है. शहनाज के बदले-बदले अंदाज और रोटी को लेकर घरवालों के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली.
Bigg Boss 13 Day 35 Highlights: सलमान खान (Salman Khan) के फेमस रियालिटी शो बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss Season 13) में हाल ही में 6 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है और इन सभी कंटेस्टेंट्स ने खुद को बिग बॉस (Bigg Boss) के घर के माहौल में काफी अच्छी तरह ढाल लिया है. एक ओर जहां वाइल्ड कार्ड के पहले दिन के अवतार में कुछ बदलाव देखने को मिल तो वहीं बिग बॉस ने पूरे घर को सबसे कम योग्य कंटेस्टेंट का नाम देने के लिए कहा और घरवालों ने जिस कंटेस्टेंट का नाम सबसे कम योग्य कंटेस्टेंट के तौर पर दिया, उसे ही बिग बॉस ने घर का कैप्टन घोषित कर दिया. बिग बॉस के घर में हर बीतते दिन के साथ घरवालों के बीच तीखी नोंकझोंक और तकरार बढ़ती ही जा रही है. चलिए एक नजर डालते हैं बिग बॉस सीजन 13 के 35वें दिन के हाईलाइट्स पर.
बिग बॉस सीजन 13 के 35वें दिन बिग बॉस ने पुराने कंटेस्टेंट को दो नए कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने के लिए कहा है. इस टास्क के दौरान शहनाज गिल, पारस छाबड़ा, हिमांशी खुराना और अरहान खान, सिद्धार्थ शुक्ला व असीम रियाज की तिकड़ी के बीच नोंकझोंक देखने को मिलती है.
शहनाज गिल की सफाई
शहनाज गिल अपनी सफाई में आरती सिंह और असीम रियाज को अपना पक्ष बताती हैं और यह कहती हैं कि हिमांशी ने उसके पिता को पहले गाली दी थी, जिसके बाद शहनाज ने उसकी मां को गाली दी. उधर हिमांशी सिद्धार्थ आरती, हिंदुस्तानी भाऊ और शेफाली जरीवाला से कहती हैं कि वो इस विवाद में चर्चा का विषय नहीं बनना चाहती थीं, लेकिन शहनाज के नखरे उसे आकर्षण का केंद्र बनाते हैं.
शहनाज की सहानुभूति पाने की कोशिश
हिमांशी से हुए विवाद के बाद शहनाज सहानुभूति पाने की कोशिश करती हैं और आरती से कहती हैं कि वो अब ऊब चुकी हैं और गेम छोड़ना चाहती हैं. जब आरती उससे बात करने की कोशिश करती है तो वह उससे दूर हो जाती है. हालांकि बाद में सिद्धार्थ और आरती उसे खुश करने की कोशिश करते हैं.
...और हंस पड़ते हैं घरवाले
हालांकि ऐसा लम्हा भी आता है जब घरवालों में हंसी-मजाक होता है. दरअसल, हिंदुस्तानी भाऊ तहसीन पूनावाला के वैंपायर दांत का मजाक उड़ाते नजर आते हैं. वो उनके दांत पर जोक करते हैं, जिससे घरवाले अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. उधर शहनाज गिल पारस छाबड़ा से बात करती है और दोनों कहते हैं कि हम दोनों सबकी बजाएंगे. पारस फिर शहनाज से कहता है कि अगर उसने गलत होने के बावजूद सिद्धार्थ शुक्ला का पक्ष लिया तो वह उसे थप्पड मारेगा. यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13 First Finale Highlights: नए सदस्यों की एंट्री से बदला घर का समीकरण, आरती सिंह बनी पहली कैप्टन
हिमांशी ने छोड़ा आरती का साथ
हिमांशी खुराना ने शहनाज गिल की दोस्त आरती सिंह का साथ छोड़ दिया है तो वहीं असीम रियाज को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, हिमांशी ने असीम से वो बातें बताई कि शहनाज ने उसके माता-पिता के बारे में कही थी. वहीं दूसरी तरफ पारस शहनाज से पूछता है कि वह सोफे पर क्यों सो रही है तो वह बताती है कि सिद्धार्थ के बदले हुए रवैये के बाद वह उसके साथ बिस्तर शेयर नहीं करना चाहती है. इसके बाद पारस उसे अंदर ले जाता है और उसे अपने बिस्तर पर सोने के लिए कहता है.
शहनाज का बदला-बदला सा रवैया
एक ओर जहां टीम सिद्धार्थ में दरार पड़ती दिखाई दे रही है तो वहीं शहनाज का बदला-बदला रवैया सबको हैरान कर रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच शहनाज गिल और आरती के गेम को लेकर बात होती है. वहीं आरती सिंह शहनाज गिल से उसके बदले हुए रवैये को लेकर सवाल करती है. सिद्धार्थ का कहना है कि हिमांशी की घर में एंट्री होने से शहनाज घबरा गई हैं. वहीं दूसरी तरफ पारस और माहिरा शहनाज को मनाते हैं और उसे खुश करने की कोशिश करते हैं.
रोटी को लेकर हुई तीखी नोंकझोंक
रोटियां और उसके साइज के लिए आटे को लेकर पारस छाबड़ा, आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच झगड़ा हो जाता है. पारस जब आरती को डंकी कहता है तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो जाता है. आरती अपना आपा खो जाती हा और पारस उसे शो से बाहर होने के लिए कह देता है.