सनी लियोन से प्रेरित हुईं बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला, करेंगी ये नेक काम
शेफाली जरीवाला और सनी लियोन (Photo Credits: Instagram)

बिग बॉस फेम शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) इन दिनों काफी चर्चा में रही. शेफाली ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पति के साथ फोटो शेयर किया था उस  फोटो को देखकर  एक्टर प्रेग्नंट होने के अटकले लगाए जा रहे थे. हालांकि अब शेफाली ने बेबी गर्ल को गोद लेने की इच्छा जाहिर की हैं. शेफाली और उनके पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने हाल ही में अपने परिवार को आगे बढ़ाने की अपनी योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा था की वे एक बच्ची को गोद लेना चाहते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए शेफाली ने इस बात का खुलासा किया था कि सनी लियोन (Sunny Leone) ने उन्हें इसके लिए प्रभावित किया है.  ये भी पढ़ें:बिग बॉस 13 की हॉट कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला हैं प्रेग्नेंट? जानें सच्चाई

 

View this post on Instagram

 

You , me & this quarantine! . . . #instalove #love #quarantine #lovestory #tuesdayvibes #funtimes #positivity #positivevibesonly✨

A post shared by Shefali Jariwala (@shefalijariwala) on

शेफाली ने आगे बात करते हुए कहा, "मैंने बिग बॉस 13 के घर के अंदर हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) के साथ एक बच्चे को गोद लेने पर चर्चा की थी. मैं वास्तव में सनी लियोन के फैसले से हिल गई थी जब उन्होंने एक बच्ची को गोद लिया था. मैं हमेशा एक बच्ची को गोद लेना चाहती  थी . जब मैंने पराग से शादी की थी तब मैंने उन्हें बताया था की मुझे एक बच्ची को गोद लेना हैं. उन्होंने मेरे विचारों का स्वागत करते हुए मेरे साथ खड़े रहे. उन्होंने आगे कहा की आपको को मां बनना हैं तो चाहे आप बच्चे को जन्म दे याफिर उसे गोद ले यह आपका निर्णय होगा और मैं आपके साथ हमेशा खड़ा हूं.

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, "इस दुनिया में कितने ऐसे बच्चे हैं उन्हें घर की जरुरत है जिन्हें घर की जरूरत है और मुझे लगता है कि मैं एक ऐसी स्थिति में हूं जहां मैं उन्हें एक सुरक्षित, अच्छा जीवन दे सकती हूं, फिर क्यों नहीं? भगवान ने मुझे घर अच्छा घर, शिक्षा और जीवन दिया हैं तो मैं उन बच्चों को डे सकती हूं."  ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव नहीं है शेफाली शाह और उनका परिवार, एक्ट्रेस ने बताया फेसबुक अकाउंट हैक होने के बाद फैली अफवाह

आगे बात करते हुए कहा कि हमारे देश में गोद लेने की प्रक्रिया थोड़ी लंबी होती है. इसलिए थोड़ा वक्त लग रहा है. अगर भगवान चाहा तो हमारे घर जल्द ही नन्ही परी आ जाएगी.