'बिग बॉस 12' (Bigg Boss 12) की विजेता दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) इन दिनों टीवी शो 'पानी पुरी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस शो में करण सिंह ग्रोवर भी अहम रोल निभाते हैं. हाल ही में शो के प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी. इस फोटो को देखकर फैन्स हैरान रह गए. दरअसल, तस्वीर में देखा जा सकता है कि दीपिका बेहोश है और सोफे पर लेटी हुई हैं. संदीप ने फोटो को कैप्शन दिया कि, "हीरोइन तो बेहोश हो गई."
अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि दीपिका सच में बेहोश हुई थी या फिर सेट पर किसी सीन की शूटिंग चल रही हैं. तस्वीर देखकर फैन्स दीपिका के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे. इसके बाद दीपिका के पति और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि, "मेरी बीमार बच्चा ठीक हो गया. दुआओं के लिए शुक्रिया."
Bigg Boss 12: विजेता दीपिका कक्कड़ को मिली एसिड अटैक की धमकी, श्रीसंत की हार से नाराज हैं फैन्स
आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ को टीवी शो 'ससुराल सिमर का' से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. इस शो में उनके साथ शोएब इब्राहिम और अविका गौर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में थे. इसके बाद उन्हें 'बिग बॉस सीजन 12' में देखा गया. शो में फैन्स ने दीपिका को काफी पसंद किया था. दीपिका शो को जीतने में सफल भी हुई थी.