Bigg Boss 12: कंटेस्टेंट्स ने साथ मनाया नए साल का जश्न, विजेता दीपिका कक्कड़ नहीं आई नजर, जानें वजह
बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट्स ने साथ मनाया नए साल का जश्न (Photo Credits: Instagram)

बिग बॉस सीजन 12 ( Bigg Boss Season 12) समाप्त हो चुका है. श्रीसंत (Sreesanth) को हराकर दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने खिताब अपने नाम किया था. घर से बाहर आकर सभी सदस्यों ने एक साथ नए साल का शानदार स्वागत किया. करणवीर बोहरा ने सभी कंटेस्टेंट्स के लिए अपने घर पर एक शानदार पार्टी रखी थी. करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने सोशल मीडिया पर इस पार्ट्री की एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा कि, "प्यार के साथ नए साल का स्वागत कर रहा हूं. शायद रियलिटी शोज में ज्यादा उदारता काम नहीं आती लेकिन असल जिंदगी में यह काम करती है. बिग बॉस 12 ने मुझे सिखाया है कि कभी कभी खुद के बारे में सबसे पहले सोचना सही होता है. मैं अभी भी वही करणवीर बोहरा हूं..लेकिन पहले से थोड़ा मजबूत. मुझ में सुधार लाने के लिए शुक्रिया, बिग बॉस. मुझे इतना प्यार देने के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद."

श्रीसंत, शिवाशीष और जसलीन ने भी नए साल का धमाकेदार आगाज किया. तीनों ने इस अवसर पर खूब मौज मस्ती की. श्रीसंत की पत्नी ने सोशल मीडिया पर इस पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की है.

यह भी पढ़ें:-  Bigg Boss 12: श्रीसंत की हार पर भड़कीं शिल्पा शिंदे, दीपिका कक्कड़ को बताया 'मक्खी'

इन तस्वीरों में देखने वाली बात यह है कि बिग बॉस 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ किसी भी पार्टी का हिस्सा नहीं बनी. स्पॉटबॉय डॉट कॉम के सूत्रों के मुताबिक, "31 दिसंबर को दीपिका मीडिया इंटरव्यूज में व्यस्त रहीं. देर रात तक इंटरव्यूज चलें और इसके बाद दीपिका अपने फैमिली मेंबर्स के साथ समय व्यतीत करना चाहती थी."