आज दुनियाभर में क्रिसमस (Christmas) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सितारें भी इस फेस्टिवल को पूरे उत्साह के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. बिग बॉस सीजन 12 का हिस्सा रह चुकी जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) भी इस फेस्टिवल को हर साल पूरे जोश के साथ मानती हैं. हाल ही में जसलीन मुंबई के रैडिसन होटल में आयोजित क्रिसमस ट्री लाइटिंग इवेंट का हिस्सा बनी थी. उन्होंने वहां पर खूब मौज मस्ती की. साथ ही लेटेस्टली से बात करते हुए जसलीन ने अपनी क्रिसमस की यादों के बारे में बताया. जसलीन ने कहा कि, " जब मैं छोटी थी, तब मैं इंतजार करती थी कि करती थी कि कब Santa Claus आएंगे और मुझे चॉकलेट देंगे."
जसलीन ने लेटेस्टली से बिग बॉस (Bigg Boss) के बारे में भी बातचीत की. उन्होंने बताया कि दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और श्रीसंत (Sreesanth) सबसे अच्छे ढंग से खेल रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह श्रीसंत को बिग बॉस 12 के विनर के रूप में देखना चाहती हैं.
आपको बता दें बिग बॉस सीजन 12 का अंतिम हफ्ता चल रहा है. इस रविवार बिग बॉस 12 के विजेता की घोषणा की जाएगी. सोमी खान के एलिमिनेशन के बाद अब रोमिल, सुरभि, दीपक, दीपिका, करणवीर बोहरा और श्रीसंत के बीच बिग बॉस 12 के खिताब को जीतने की जंग होगी.