Bigg Boss 14: सचमुच है राखी सावंत का पति रितेश, भारती सिंह ने किया कन्फर्म
भारती सिंह और राखी सावंत ( Instagram)

बिग बॉस (Bigg Boss 14) के घर में पहुंची राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने पति रितेश को लेकर कई खुलासे किए हैं. गुपचुप तरीके से शादी रचाने वाली राखी ने घर में बताया कि उनके पति रितेश पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे का बाप भी. हालांकि राखी की बातों को सुनने के बाद हर कोई उनके पति के होने पर ही सवाल करने लगा. क्योंकि राखी और उनके परिवार के अलावा किसी ने रितेश को आज तक नहीं देखा. ऐसे में राखी की शादी और पति के साथ उनके रिश्ते लेकर यही कयास लगाए जाने लगे की राखी का ये दावा गलत हो सकता है. लेकिन अब बिग बॉस के घर में पहुंची भारती सिंह (Bharti Singh) ने रितेश को देखने की बात को कन्फर्म किया है.

बिग बॉस 14 के फिनाले में भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ पहुंची. इस दौरान वो 5 फाइनलिस्ट के साथ गेम खेलते हुए देखा गया. इसी दौरान ने भारती सिंह ने राखी के पति रितेश का जिक्र छेड़ा. इस दौरान भारती सिंह ने माना कि उन्होंने राखी के पति रितेश को वीडियो कॉल पर देखा है. तो वहीं राखी भी भारती की बात पर सहमित दिखाती दिखाई दी. यह भी पढ़े: Bigg Boss 14: Rubina Dilaik के साथ बेस्ट जोड़ी का अवॉर्ड जीतने पर Abhinav Shukla ने कह दी ये बड़ी बात

आपको बता दे कि बिग बॉस के फाइनल में रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, राखी सावंत, अली गोनी और निक्की तंबोली के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है. इन 5 में से कौन विनर बनेगा. इसका फैसला आज रात में हो जाएगा.