Hina Khan Video: टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने हाल ही में अपने फैन्स के साथ खबर शेयर की थी कि वो स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर (Stage 3 Breast Cancer) से जूझ रही हैं. इसके साथ ही हिना ने कहा था कि वो इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार हैं. हिना का कैंसर (Cancer) ट्रीटमेंट शुरू हो चुका है और कैंसर से लड़ने के लिए जिस तरह वो स्ट्रॉन्ग बनी हुई हैं, उसे देखकर लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं. अब हिना खान ने कीमोथेरेपी सेशन से पहले अपने बाल काटते हुए एक वीडियो शेयर किया है. पहला कदम उठाते ही हिना मुस्कुराती हैं, बाद में रोने लगती हैं. इस इमोशनल वीडियो में वो अपनी रोती हुई मां को सांत्वना देती हुई भी नजर आती हैं.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हीना खान ने वीडियो के साथ एक नोट भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है- आप बैकग्राउंड में मेरी मां की कश्मीरी भाषा में विलाप करते हुए आवाज सुन सकते हैं, क्योंकि उन्होंने ऐसा कुछ देखने के लिए खुद को तैयार किया था, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. दिल तोड़ने वाली भावनाओं के लिए हम सभी के पास शब्द नहीं हैं.
हिना खान ने कटवाए ्अपने बाल
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने आगे लिखा है- मैं जानती हूं कि हम में से अधिकांश के लिए हमारे बाल वह ताज हैं, जिन्हें हम कभी नहीं उतारते हैं, लेकिन क्या होगा जब आप एक बेहद मुश्किल लड़ाई लड़ रहे हों और आपको अपने बाल, अपना गौरव, अपना ताज खोना पड़े? अगर आप जीतना चाहते हैं तो आपको कुछ ठोस फैसले लेने होंगे और मैं जीत को चुनती हूं. यह भी पढ़ें: