बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) शुरू हुई हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और असीम रियाज (Asim Riaz) की जोड़ी को लोगों ने काफी प्यार दिया. लोगों को दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी पसंद आई. यही वजह है कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद दोनों कई म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आ चुके हैं. जिसे दर्शकों ने भी ढेर सारा प्यार किया. ऐसे में अब दोनों का एक और नया म्यूजिक वीडियो सामने आ रहा है. जिसका नाम है अफ़सोस करोगे. इस म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. जिसमें हिमांशी और असीम के बीच की चेम्सिट्री देखते ही बन रही है.
हिमांशी खुराना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में असीम हिमांशी वायलन बजाना सीखा रहें हैं. इस गाने को गाया है स्टेबिन बेन ने. इसके साथ ही हिमांशी ने सभी फैंस को बताया कि ये म्यूजिक वीडियो 3 सितंबर को सुबह 11 बजे रिलीज किया जाएगा.
वैसे आपको बता दे कि हिमांशी खुराना को कुछ दिनों पहले ही असीम रियाज के फैंस टारगेट करते दिखाई दिए थे. तो वहीं हिमांशी ने सभी से असीम को तंग ना करने की अपील की थी. दरअसल एक फैन हिमांशी को टारगेट करते हुए लिखा कि असीम अपने फैंस के साथ खुश हैं लेकिन अब लग रहा है कि उसको दर्द सिर्फ तुम दे रही हो, प्लीज उसे कंट्रोल करने की कोशिश मत करो. असीम को उसका स्पेस दो. हम असीम के फैंस उसे तुमसे ज्यादा प्यार करते हैं. जिस पर जवाब देते हुए हिमांशी ने लिखा- सच कोसो दूर है. चलो मैं आज से असीम से दूर हूं. आखिरी asimanshi प्रोजेक्ट था. एंजॉय. इसी के साथ हिमांशी ने स्माइली फेस इमोजी भी बनाया.