कोरोन वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में टीवी पर एक बार फिर 90 के दशक के शोज का बोलबाला है. क्योंकि 3 दशक पुराने ये शोज आज भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. रामायण और महाभारत जैसे पौराणिक शोज ने इसे साबित भी कर दिया है. लेकिन 90 के दशक में दर्जनों ऐसे टेलीविजन शो रहे हैं जिन्होंने अपनी मौजूदगी से लोगों का दिल जीत लिया था. क्योंकि उस समय ड्रामे से ज्यादा कंटेंट को बोलबोला हुआ करता था. इसलिए 90 के उस दौर में कई ऐसे शोज हैं जो आज भी लोगों को आसानी से पसंद आ सकते हैं. तो चलिए आपको बताते है कि हमारी पसंद के 5 ऐसे शोज जो बेशक आज भी लोगों के बेहद पसंद आयेंगे.
देख भाई देख
नवीन निश्चल, शेखर सुमन, फरीदा जलाल जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी क्लासिकल कॉमेडी शो देख भाई देख आज भी एक परफेक्ट क्लासिकल कॉमेडी सीरियल है. जो आज के दौर में भी बेशक लोगों को पसंद पाएंगी.
कैप्टन व्योम
मिलिंद सोमन के शो कैप्टन व्योम को पहले इंडियन साई-फाई शो के तौर पर देखा जाता है. शो में मिलिंद सोमन ने ऐसे कैप्टन का किरदार निभाया था जो जेल से भागे अंतरिक्ष के सबसे खतरनाक क्रिमिनल्स को पकड़ने के लिए निकलता है.
मालगुडी डेज
आर के नारायण की कहानियों पर आधारित मालगुडी डेज भी काफी पॉपुलर हुआ था. इस शो ने बच्चों पर काफी असर किया. शो में स्वामी का किरदार लोगों को काफी पसंद आया था.
मुंगेरीलाल के हसीन सपने
अभिनेता रघुवीर यादव का शो मुंगेरीलाल के हसीन सपने अपने दौर का इतना फेमस शो था कि दिन में सपने देखने वालों को लेकर इसी शोज के नाम से बुलाया करते थे. इस शो को प्रकाश झा ने बनाया था.
ब्योमकेश बक्शी
90 के दशक में आए इस शो जासूसी धरावाहिक में एक्टर रजित कपूर ने डिटेक्टिव की मुख्य भूमिका निभाई है. 'इस सीरियल में 33 एपिसोड थे जो लोगों को काफी पसंद आए थे. इस शो ने रजित की पॉपुलारिटी में जबरदस्त इजाफा किया.