TamilRockers पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' फ्री डाउनलोड के लिए हुई Leak
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह (Photo Credits: Youtube)

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) सिनेमाघरों में अपनी रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर भी लीक हो गई है. इंटरनेट पर पायरेसी (piracy) के लिए सक्रिय तमिलरॉकर्स (TamilRockers) समेत अन्य गैरकानूनी वेबसाइट्स पर ये फिल्म लीक हो गई है. हैरानी की बात ये है कि साइबर सेल और सरकार की तरफ से पायरेसी को रोकने के लिए की जा रही लाख कोशिशों के बावजूद भी फिल्म लीक होने से नहीं बच पाई है.

इस फिल्म में रणवीर सिंह एक रैपर को भूमिका में नजर आए तो वहीं आलिया भट्ट यहां उनकी लव इंटरेस्ट के रोल में नजर आ रही हैं. इस फिल्म को समीक्षकों ने काफी बढ़िया रिस्पोंस दिया है. फिल्म को देखने के बाद अब दर्शक भी इस फिल्म की तारीफ करने से नहीं चुक रहे हैं.

इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन पर 19.04 करोड़ की कमाई की है. अब वीकेंड्स पर इस फिल्म की कमाई में और भी इजाफा होने के आसार दिख रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में सरकार ने सिनेमेटोग्राफी एक्ट 1952 (Cinematography Act 1952) में संशोधन करते हुए इसमें नए प्रावधान लाए जिसके तहत सिनेमाघरों में कैमकॉर्डिंग (Camcording) और पायरेसी करने को गैरकानूनी माना जाएगा. इसी के साथ दोषी पाए जाने पर 3 साल की सजा और 10 लाख रूपए तक का जुर्माना तथा दोनों ही हो सकता है.

ये भी पढ़ें: TamilRockers और पायरेसी वेबसाइट्स की अब खैर नहीं, राज्यसभा में पेश हुई सिनेमेटोग्राफी एक्ट बिल, दोषी पाए जाने पर मिलेगी ये कड़ी सजा

सोचने वाली बात ये है कि एक तरफ जहां सरकार पायरेसी रोकने के लिए कई कदम उठा रही है वहीं इन पायरेसी वेबसाइट्स के हौंसले अब भी बुलंद नजर आ रहे हैं.