स्वरा भास्कर एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं. इस बार निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने स्वरा पर निशाना साधा था. दरअसल, स्वरा ने केरल नन रेप केस के सिलसिले में एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए विवेक ने लिखा कि, "इस बार प्लेकार्ड कहा है ?". स्वरा को विवेक का यह ट्वीट कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया और उन्होंने इसका करारा जवाब दिया. स्वरा ने लिखा कि, " विवेक, मैं तुम्हे यह बताना चाहती हूं कि आप रेप पीड़ित महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं और उनका इस्तेमाल कर आप एक महिला पर निशाना साध रहे हैं जिन्हें आप बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं."
Where is the placard - “#MeTooProstituteNun”? https://t.co/r3ToryWkPJ
— Vivek Agnihotri (@vivekagnihotri) September 9, 2018
Vivek. Just want to point out that you are using the trauma of women who are rape survivors to slut shame and abuse in public a woman you don’t like. In the rare moments of sanity that may visit your brain - otherwise unhinged with hate- think about how low that is. #scum https://t.co/yOpo8nxWqS
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 9, 2018
स्वरा अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने मोदी सरकार को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया था. भीमा कोरेगांव हिंसा मामले को लेकर उन्होंने कहा था कि, "जब खालिस्तान का मुद्दा चल रहा था तो बहुत सारे ऐसे लोग थे पंजाब में, जो भिंडरावाले को संत बुलाते थे.संत जनरैल के नाम से बुलाते थे, क्या आप उन सबको पकड़ कर जेल में डाल देंगे? इस देश में महात्मा गांधी जैसे महान इंसान की हत्या हुई, उस वक्त भी कुछ ऐसे लोग थे जो उनकी हत्या को सेलिब्रेट कर रहे थे. आज वो सत्ता में हैं, उन सबको जेल में डाल देना चाहिए? नहीं ना... इसका जवाब है नहीं.. "
स्वरा के इस बयान को लेकर यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया था. आपको बता दें कि स्वरा को इस साल जून के महीने में रिलीज हुई फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में देखा गया था.