अभिनेत्री स्वरा भास्कर किसी भी विषय पर अपने विचार प्रकट करने से जरा भी हिचकिचाती नहीं हैं पर कई बार उन्हें अपने बयानों की वजह से कई ट्रोल्स का भी सामना पड़ता है. हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ. कठुआ रेप केस के समय स्वरा ने अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के कोस्टार्स से प्रोटेस्ट करने की गुजारिश की थी. अब ट्विटर यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं कि मुजफ्फरपुर रेप केस के लिए स्वरा और उनके दोस्त प्रोटेस्ट क्यों नहीं कर रहे हैं. इसके जवाब में स्वरा के दोस्तों और फैन्स का कहना है कि लोगों को स्वरा की बजाय सरकार से इस विषय पर चुप्पी साधने के लिए सवाल करना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने एक ट्विटर ट्रेंड भी शुरू किया जिसमें उन्होंने स्वरा को हर गलत नीति के लिए जिम्मेदार ठहराया और उन्हें पीएम पद से इस्तीफा भी देने को कहा. आइएं एक नजर डालते हैं कुछ ऐसे ट्वीट्स पर :-
एक यूजर ने फोटोशॉप की हुई तस्वीर के जरिए स्वरा को नीरव मोदी के साथ एक स्टेज शेयर करते हुए दिखाया और उनसे पीएम की पोस्ट से रिजाइन करने को कहा. किसी ने उन्हें बीफ एक्सपोर्ट के लिए जिम्मेदार ठहराया तो किसी ने उन्हें रेप की वारदतों के बढ़ने के लिए भी ब्लेम किया. इसके अलावा सरकार द्वारा किए गए कई वादों के पूरे ना होने पर भी स्वरा पर निशाना साधा गया.
PM @ReallySwara shared the stage with a fraudster, the nation wants that #SwaraMustResign pic.twitter.com/ZqfaUnM9ME
— Rofl Gandhi (@RoflGandhi_) August 5, 2018
In 2014, Prime Minister @ReallySwara during her Election rally blamed UPA Govt for being World's top Beef Exporter in the world, It's been 4 years since her govt is in power. India is still the top Exporter of beef. #SwaraMustResign https://t.co/TvdLa5JxKb
— Unofficial Sususwamy (@swamv39) August 5, 2018
Yup. @ReallySwara has been slacking off when it comes to cleaning of the Ganga too. https://t.co/IULICnAz6M
— Rohini Singh (@rohini_sgh) August 5, 2018
Hey @ReallySwara when we will get 15 Lakhs in our account, which Modi promised before 2014.
— Kapil (@kapsology) August 5, 2018
Here is why PM @ReallySwara must resign. #SwaraMustResign pic.twitter.com/lSjENeOSMq
— Unofficial Sususwamy (@swamv39) August 5, 2018
Where are the jobs, @ReallySwara, Where are the jobs?
We'll not make you PM again if you fail to create jobs 💢😡 https://t.co/sDeV33gKap
— Girish (@GirishNaught) August 5, 2018
I mean, @ReallySwara is truly pathetic as PM. Nirav Modi is still abroad, Swiss bank money isn't back, Ram Mandir isn't built, Chinese are in Pakistan, Sri Lanka, and Maldives, Dawood is not in India, US cancels 2x2 meeting, India loses at Edgbaston... astounding failures. https://t.co/zNZ9Hbl507
— Salil Tripathi (@saliltripathi) August 5, 2018
एक मशहूर न्यूज़ एंकर के ट्वीट का जवाब देते हुए स्वरा ने लिखा कि , "पर सर बॉलीवुड तो सत्ता में नहीं है ना, गवर्नेंस का काम बॉलीवुड का तो नहीं है ना. आप सरकार और सत्ताधारियों से क्यों नहीं पूछते बस."
Par sir #Bollywood toh sattaa mein nahi hai na, governance ka kaam Bollywood ka toh nahi hai na... Aap ‘maney sarkaar aur sataadhaariyon sey kyun nahi poochhtey bas’ ??!!????? 🤔🤔🤔🤔 https://t.co/cGxeNgeH5L
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 3, 2018
आपको बता दें कि स्वरा भास्कर को इस साल जून में रिलीज हुई फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, सोनम कपूर और शिखा तलसानिया भी अहम भूमिका में थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.