स्वरा भास्कर से प्रधानमंत्री पद का इस्तीफा मांग रहे हैं ट्विटर यूजर्स, जानें वजह
स्वरा भास्कर (Photo credits: Facebook/Hindi biography)

अभिनेत्री स्वरा भास्कर किसी भी विषय पर अपने विचार प्रकट करने से जरा भी हिचकिचाती नहीं हैं पर कई बार उन्हें अपने बयानों की वजह से कई ट्रोल्स का भी सामना पड़ता है. हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ. कठुआ रेप केस के समय स्वरा ने अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के कोस्टार्स से प्रोटेस्ट करने की गुजारिश की थी. अब ट्विटर यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं कि मुजफ्फरपुर रेप केस के लिए स्वरा और उनके दोस्त प्रोटेस्ट क्यों नहीं कर रहे हैं. इसके जवाब में स्वरा के दोस्तों और फैन्स का कहना है कि लोगों को स्वरा की बजाय सरकार से इस विषय पर चुप्पी साधने के लिए सवाल करना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने एक ट्विटर ट्रेंड भी शुरू किया जिसमें उन्होंने स्वरा को हर गलत नीति के लिए जिम्मेदार ठहराया और उन्हें पीएम पद से इस्तीफा भी देने को कहा. आइएं एक नजर डालते हैं कुछ ऐसे ट्वीट्स पर :-

एक यूजर ने फोटोशॉप की हुई तस्वीर के जरिए स्वरा को नीरव मोदी के साथ एक स्टेज शेयर करते हुए दिखाया और उनसे पीएम की पोस्ट से रिजाइन करने को कहा. किसी ने उन्हें बीफ एक्सपोर्ट के लिए जिम्मेदार ठहराया तो किसी ने उन्हें रेप की वारदतों के बढ़ने के लिए भी ब्लेम किया. इसके अलावा सरकार द्वारा किए गए कई वादों के पूरे ना होने पर भी स्वरा पर निशाना साधा गया.

एक मशहूर न्यूज़ एंकर के ट्वीट का जवाब देते हुए स्वरा ने लिखा कि , "पर सर बॉलीवुड तो सत्ता में नहीं है ना, गवर्नेंस का काम बॉलीवुड का तो नहीं है ना. आप सरकार और सत्ताधारियों से क्यों नहीं पूछते बस."

आपको बता दें कि स्वरा भास्कर को इस साल जून में रिलीज हुई फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, सोनम कपूर और शिखा तलसानिया भी अहम भूमिका में थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.