बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) सोशल मीडिया पर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को लेकर हमेशा से अपनी राय रखती आई हैं. कई बार उन्हें उनके बयान के लिए ट्रोल भी किया जा चुका है. लेकिन इन बातों से बेफिक्र रह कर स्वरा सरकार के काम को लेकर कटाक्ष करने से बिलकुल नहीं कतराती हैं. अब स्वरा ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट लिखकर बताया कि वो इस्तीफा दे रही हैं. ये स्थिति उनके बस की नहीं है.
दरअसल , भारत की गिरती जीडीपी (GDP) और प्रगति को देखते हुए एक यूजर ने स्वरा को अपने पोस्ट में टैग करके लिखा कि अब स्वरा भास्कर को इसे हैंडल करना चाहिए. स्वरा हमेशा से हर विषय पर अपनी बात आगे रखती आई हैं जिस वजह से उन्हें इस मामले में घसीटा गया.
🤣🤣🤣🤣🤣🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿 im resigning! Yeh raitaa mere bas ka nahi hai! 🙈🤦🏾♀️ https://t.co/kSJTdpjZOG
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 30, 2019
इसके जवाब में सवारा ने लिखा, "मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं. ये रायता मेरे बस का नहीं है." मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश की जीडीपी अपने पिछले 6 सालों में सबसे नीचे हैं और इसी वजह से लोग इसे लेकर ट्वीट कर रहे है और मामले की चर्चा सोशल मीडिया पर कर रहे हैं.
बात करें फिल्मों तो स्वरा फिल्म 'शीरकोर्मा ' (Sheer Khurma) में नजर आएंगी. फिल्म में स्वरा शबाना आजमी और दिव्या दत्ता के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं की गई.