RIP Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अपनी मौत के साथ अपने पीछे अनगिनत यादों को छोड़ गए हैं. उनसे इस तरह से बिछड़ना शायद ही उनके परिवार, उनके लाखों फैंस और चाहनेवालों ने सोचा होगा. 34 वर्षीय सुशांत ने अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर आत्महत्या (Suicide) कर ली थी जिसके चलते देशभर में लोग बेहद दुखी हैं. अब एक्टर के निधन के बाद उनकी यादगार कहावतों और पलों को उनके परिवार ने सहेजने का फैसला किया है. उनके सोशल मीडिया पर हमने अक्सर उनकी कई कहावतों को देखा और पढ़ा होगा. अब उनके परिवार ने उन्हें समर्पित एक वेबसाइट शुरू करने का फैसला किया है.
सुशांत की फैमिली ने https://selfmusing.com/ इस वेबसाइट के जरिए उनकी सभी जरुरी यादें और कहावतों को फैंस के लिए पेश किया जाएगा. सुशांत की मौत की खबर को सह पाना सभी के लिए बेहद मुश्किल है और ऐसे में उनके परिवार ने इस फैसले के जरिए उन्हें लोगों के बीच उसी तरह बनाए रखने का मन बनाया है.
सुशांत के फेसबुक पेज पर इस बात की घोषणा करते हुए कहा गया, "वो दूर हैं लेकिन हमारे बीच अब भी जीवित हैं. सेल्फ म्यूसिंग मोड़ (Self Musing Mode) की शुरुआत https://selfmusing.com/ पर. आप जैसे फैंस ही उनके असली गॉड फादर थे. जैसा कि उनसे वादा किया गया था, हम इस जगह को उनकी सोच, कहावत, सीख, सपनों और विशेस के रूप में सहेजने जा रहे हैं. हम उनकी सभी सकारात्मक ऊर्जा को सहेजने जा रहे हैं जो वो पीछे छोड़कर गए थे. हमेशा जीवित. बेस्ट ऑफ एसएसआर."
इस पोस्ट के साथ सुशांत की एक कहावत को भी शेयर किया गया जिसमें लिखा था, "मैं आपके जीवन में संज्ञान हूं, मेरे जीवन में क्रिया हूं."
सुशांत के काम को मिला सम्मान
इस पहल के साथ सुशांत के सभी काम और सोच को सम्मानित करने का फैसला लिया गया है. सुशांत जैसे बेहद कम ही कलाकार देखने को मिले हैं जिन्होंने अपने काम और अपने दमखम से पूरी फिल्म इंडस्ट्री का दिल जीता और बेहद कम समय में ये मुकाम हासिल किया.