बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बांद्रा स्थित अपने घर पर 14 जून 2020 को फांसी लगाकर आत्महत्या की. सुशांत को इस दुनिया से गए हुए एक महीने से भी ज्यादा समय गुजर चूका हैं लेकिन उनके फैंस इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं कि सुशांत आत्महत्या जैसा बडा कदम उठा सकते है. सुशांत के फैंस ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सीबीआई जांच की मांग की है, इसमें उन्हें बॉलीवुड स्टार्स का भी सपोर्ट मिला हैं. अब हाल ही में सांसद नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने भी सुशांत मामले में सीबीआई जांच के लिए प्रधानमंत्री को खत लिखा हैं साथ ही केस की जांच के लिए वकील इशकरण सिंह भंडारी (Ishkaran Singh Bhandari) को नियुक्त किया गया हैं. वकील ने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए सुशांत के फैंस से शांतिपूर्व विरोध करने की घोषणा की हैं.
ईशकरण ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए सुशांत केस मामले में फैंस से अपील करते हुए लिखा,"आज यूट्यूब लाइव के दौरान मैंने यह निर्णय लिया गया था कि, जो कोई भी सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलवाना चाहता हैं वो उनके लिए शांतिपूर्वक विरोध करेंगे और मोमबत्ती जलाएंगे आज रात ठीक 8 बजे. हैशटैगकैंडल4एसएसआर - इस हैशटैग का कल इस्तेमाल करे. मुझे पिक्चर के साथ टैग करे 22 जुलाई रात 8 बजे ताकि में उन फोटो को अपने अकाउंट पर रीट्वीट कर सकू." यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड सिंगर्स ने दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट, रिलीज किया ये स्पेशल Video
It was decided by today during my Youtube Live that Tomorrow all those who want Justice for Sushant Singh Rajput will do peaceful protest & light candle, 🪔 at 8 pm.#Candle4SSR - this hashtag (people decided) for tomorrow.
Tag me with pics at 8 pm on 22July.
So I can Retweet!
— Ishkaran Singh Bhandari (@ishkarnBHANDARI) July 21, 2020
बता दें कि मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) निर्देशित फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म डिजनी प्लस हॉट स्टार पर 24 जुलाई को रिलीज होनेवाली हैं. सुशांत के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं उनके फैंस इस फिल्म को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज की मांग कर रहे हैं.