ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर फिल्म के मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. फिल्म के इस ट्रेलर में ऋतिक मैथेमेटिशियन आनंद कुमार (Anand Kumar) की भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में ऋतिक अपने दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. यहां उनका किरदार बेहद गंभीर और हौंसलों से भरा हुआ नजर आ रहा है.
फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर करके ऋतिक ने लिखा, "सभी सुपरहीरो केप नहीं पहनते हैं. वो एक विचार होता है तो देश को बनाता है. वो लोग होते हैं जो उस विचार को सशक्त करते हैं. देश के दिल से एक ऐसी ही कहानी पेश है. सुपर 30 ट्रेलर."
Not all Superheroes wear capes.
It’s the ideas that make a nation. It's the people who empower it. Presenting one such story from the heartland of India #Super30Trailerhttps://t.co/d7XZPJNvMV
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 4, 2019
इस फिम में बताया गया है की किस तरह से आनंद कुमार बने ऋतिक रोशन 'सुपर 30 नामकी एजुकेशनल प्रोग्राम को चलते हैं और 30 ऐसे बच्चों को गणित और विज्ञान की शिक्षा देते हैं जो गरीब और पिछड़े हुए वर्ग से आते हैं. उनका उद्देश्य है कि वो ऐसे बच्चों को सही दिशा दिखाकर समाज के सामने एक उदाहरण पेश करें. रियल लाइफ स्टोरी से प्रेरित इस फिल्म की कहानी को बिहार (Bihar) में सेट किया गया है.
इस फिल्म के ट्रेलर में सुने गए डायलॉग्स भी बेहद दमदार है. अपने इन डायलॉग्स से ऋतिक साबित कर रहे हैं कि वो शिक्षा के माध्यम से अमीरी और गरीबी के बीच के फर्क हो मिटाएंगे. इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल (Vikas Bahl) ने किया है. ये फिल्म 12 जुलाई, 2019 में रिलीज हो रही है.