ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म 'लव सोनिया' (Love Sonia) में दर्शकों का दिल जीतने वाली मृणाल ऋतिक के साथ इस फिल्म में भी अहम भूमिका में हैं. ये फिल्म बिहार के मैथेमेटिशियन आनंद कुमार (Anand Kumar) और उनकी कोचिंग क्लास 'सुपर 30' पर आधारित है. उस फिल्म को लेकर बीते काफी समय से शूटिंग की जा रही थी. दर्शकों को इस फिल्म से खास उम्मीदें हैं और आज हम आपके लिए इस फिल्म का क्विक रिव्यू लेकर आए हैं.
फिल्म के पहले हिस्से में आनंद कुमार और उसके शुरुआती जिंदगी के बारे में बताया गया है. गणित में होनहार आनंद आर्थिक तंगी के चलते आगे की शिक्षा नहीं हासिल कर पाता है. वो छोटे मोटे काम करके अपने परिवार का गुजारा करता है. इसके बाद वो कोचिंग क्लास के जरिए अपने भविष्य को संवारता है लेकिन शिक्षा को लेकर समाज मे पिछड़े वर्ग की स्थिति देखने के बाद वो अपना कोचिंग क्लास शुरू करता है जहां वो गरीब और योग्य बच्चों को मुफ्त की शिक्षा प्रदान करता है.
फिल्म में ऋतिक के प्रदर्शन शानदार है.इसी के साथ यहां मंत्री के किरदार में नजर आ रहे पंकज त्रिपाठी भी हमें खूब एंटरटेन करते हैं. फिल्म की कहानी इमोशनल और साथ ही मोटिवेशनल है. फिल्म का फर्स्ट हाफ मनोरंजक है. हम जल्द ही इस फिल्म का कम्पलीट रिव्यू लेकर पेश होंगे. बनें लेटेस्टली हिंदी के साथ.
इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल (Vikas Bahl) बहल ने किया है और यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी.