सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (Bharat) का 4 जून, मंगलवार को मुंबई के जुहू इलाके स्थित पीवीआर थिएटर में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. फिल्म की स्क्रीनिंग पर जहां सलमान खान, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सुनील ग्रोवर समेत फिल्म की एनी कास्ट मौजूद थी वहीं बॉलीवुड के कई सारे स्टार्स यहां नजर आए. इनमें सनी लियोन भी शामिल थी. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (viral) हो रहा है जिसमें सनी इस इवेंट पर मस्ती करती हुईं नजर आईं.
सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने हाथ में पॉपकॉर्न और समोसा ली हुईं नजर आ रहीं थी. सनी ने अपने वीडियो को कैप्शन दिया, "कल रात की बात है! एफ-शब्द के लिए माफी चाहती हूं. लेकिन वो मेरा खाना चुरा रहा था. सच में."
View this post on Instagram
सनी अपने इस वीडियो में कैंडिड मूड में नजर आ रहीं थी और फिल्म की स्क्रीनिंग पर पॉपकॉर्न का आनंद लेती हुईं दिख रही हैं.
View this post on Instagram
#dishapatani #tigershroff at #bharat premiere #viralbhayani @viralbhayani
View this post on Instagram
#manieshpaul #sunilshetty and #bobbydeol at #bharat premiere #viralbhayani @viralbhayani
आपको बता दें कि इस इवेंट पर सनी के अलावा दिशा पटानी, टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया, सुनील शेट्टी, बॉबी देओल समेत अन्य कई स्टार्स भी मौजूद थे. ये फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाती हुई नजर आ रही है.