दुबई के स्विमिंग पूल में नहाती सनी लियोनी की ये बिकिनी तस्वीरें पानी में भी आग लगा दे, जमकर हो रही है वायरल
सनी लियोनी (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों फिल्मों में भले ही कम नजर आती हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी बखूबी दिखाई देती है. सनी अपने साथ-साथ अपने परिवार की तस्वीरें भी जमकर शेयर करती हैं. तो वहीं फैन्स भी सनी की इन तस्वीरों को खूब पसंद करते हैं. उसे जमकर लाइक्स और शेयर करते हैं. ऐसे में सनी लियोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बाद एक कई बिकिनी तस्वीरें शेयर की है. जिसमें सनी एक बार फिर अपनी कातिल अदाएं दिखा रही हैं. दरअसल सनी की ये तस्वीरें दुबई की हैं. जहां वो अपने पति के साथ मौजूद हैं.

सनी लियोनी ने एक बाद एक कई तस्वीरें शेयर की हैं . दुबई के एक पूल में एन्जॉय करती सनी ब्लैक एंड वाईट बिकिनी में नजर आ रही हैं. तो वहीं उनके पति डेनियल में नजर आ रहे हैं. आप भी देखिए सनी की ये तस्वीरें.

पूल में लेट कर सनी लियोनी

 

 

View this post on Instagram

 

Finally some sun!! Thanks Dubai!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

दुबई के पूल में एन्जॉय करती सनी लियोनी

 

View this post on Instagram

 

Last one of pool/water time. It looks like a postcard!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

 

वैकेशन गोल देती सनी लियोनी

 

View this post on Instagram

 

Ya know!! Weber @dirrty99 liked this one more hehe

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

आपको बता दे कि कुछ दिन पहले सनी लियोनी ने पति डेनियल वेबर का जन्मदिन भी मनाया था. इस दौरान उन्होंने एक भावात्मक नोट लिखा था. वेबर को एक बेहतरीन पति और पिता बताते हुए अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि उन्हें यकीन नहीं आता है कि वेबर के लिए उनका प्यार कैसे लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

सनी ने वेबर संग साल 2011 में शादी की. दोनों के तीन बच्चे हैं. साल 2017 में सनी और उनके पति ने लातूर से एक बच्ची, निशा को गोद लिया और पिछले साल सरोगेसी के माध्यम से अपने जुड़वां बच्चे नूह और अशर के होने का ऐलान किया था.