सनी लियोन के जन्मदिन पर छलका पति डेनियल वेबर का प्यार, सोशल मीडिया पर कह दी दिल की बात
सनी लियोन और डेनियल वेबर (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) आज अपना 38 साल की हो गई हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर सनी को सोशल मीडिया समेत कई जगहों से बधाई संदेश मिल रहे हैं. सनी का जन्मदिन उनके परिवार के लिए भी बेहद खास है और ऐसे में उनके पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) उन्हें स्पेशल फील कराने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.

डेनियल ने अपने इंस्टाग्राम पर सनी के साथ अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज को शेयर करके डेनियल के लिए एक स्पेशल मेसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "कई सारी चीजें दिमाग में आ रही हैं लेकिन इन सभी को एक पोस्ट में व्यक्त करना नामुमकिन है. तुम सबसे महान, उदार और विन्रम इंसान हो. मैं जिंदगी में तुम्हें खुद से ज्यादा दूसरों के लिए करते हुए देखा है. तुम्हारे हर तरह के सफर में मैं तुम्हारे साथ रहा हूं और हर उस रस्ते पर जिसपर चलना हमने चुना. धरती पर मौजूद सबसे महान महान महिला को मुबारक और मदर्स डे की शुभकामनाएं. तो सबसे ज्यादा सेक्सी हो !!!"

इसी के साथ डेनियल ने सनी के साथ रोमांटिक फोटोज भी शेयर की हैं. आपको बता दें कि डेनियल और सनी को 3 बच्चे हैं जिनमें एक लड़की और दो जुड़वां बेटे हैं.

सोशल मीडिया पर सनी के लिए डेनियल के इस मैसेज को पढ़कर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और उन्हें एक परफेक्ट हस्बैंड भी बता रहे हैं.