लोकसभा चुनाव 2019: सनी देओल ने गुरदासपुर में भरा अपना नामांकन, भाई बॉबी देओल ने दिया साथ
सनी देओल (Photo Credits: Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) के लिए एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) ने गुरदासपुर, पंजाब (Punjab) में अपना नामांकन दर्ज किया. इस खास मौके पर उनका साथ देने के लिए उनके भाई बॉबी देओल (Sunny Deol) भी मौजूद थे. सनी की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली है जिसमें वो नीले रंग की टी-शर्ट और पीली रंग की पगड़ी पहने हुए नामांकन भरते हुए अपने कांफिडेंट अंदाज में नजर आए.

एएनआई ने इन फोटोज को ट्विटर पर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है.

आपको बता दें कि सनी देओल भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की टिकट पर गुरदासपुर, पंजाब से चुनाव लड़ रहे हैं. इसी के साथ हेमा मालिनी भी बीजेपी की टिकट पर मथुरा से चुनाव लड़ रही हैं.

हाल ही में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी (BJP) ने एक लिस्ट जारी की थी. इस सूची में तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल को गुरुदासपुर (Gurdaspur) से टिकट मिला है. वहीं लिस्ट में दूसरा नाम किरण खेर (Kirron Kher) का है. पार्टी ने उन्हें चंडीगढ़ से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही सोमप्रकाश को पंजाब के होशियार से उम्मीदवार बनाया है.