खुलासा: दुबई जाने से पहले श्रीदेवी ने देखी थी ‘धड़क’, पति बोनी कपूर से हुई थी ये बात
श्रीदेवी और जाह्नवी कपूर (Photo Credits: Instagram)

श्रीदेवी का निधन हुए अब करीब 5 महीने बीत चुके हैं. उनके जाने के बाद अब उनका परिवार और उनके बच्चों ने काफी हद तक खुद को इस दुख से उभार लिया है. खासतौर पर बोनी कपूर के लिए ये काफी मुश्किल भरा दौर रहा है और यही कारण है कि श्रीदेवी का महज जिक्र होने पर भी वो भावुक हो जाते हैं. लेकिन अब बोनी खुलकर मीडिया में अपने दर्द को बयां कर रहे हैं और अपने परिवार को लेकर कई सारी बातें भी शेयर कर रहे हैं.

स्पॉटबॉय से हुई बातचीत में बोनी ने रिवील किया कि दुबई जाने से पहले (दुबई के जुमेराह टावर्स में 24 फरवरी को श्रीदेवी ने अपीन अंतिम सांसे ली) श्रीदेवी ने बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ का कुछ हिस्सा देखा था. उन्होंने कहा, “श्री ने फिल्म के कुछ सीन्स को दुबई जाने से पहले देखा था. हम कार में थे और मैंने उनसे पूछा कि जाह्नवी के बारे में उनका क्या ख्याल है. तब उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब तो पहले मुझे (बोनी कपूर) देना चाहिए. तब मैंने कहा कि उनमें सबसे अच्छी बात ये है कि वो तुम्हारी नहीं बल्कि अपनी एक सोच लेकर चल रही हैं.”

आगे बोनी ने कहा, “हमारे पास ऐसे कई केस हैं जहां बच्चे अपने माता-पिता का स्टाइल लेकर चलते हैं. किसी की पर्सनालिटी और उनके स्टाइल को बदला नहीं जा सकता. यहां तक कि आवाज भी एक जैसी हो सकती है. लेकिन यहां जाह्नवी की आवाज उनकी मॉम से काफी अलग है.“

Happy birthday to my love ❤️

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

बता दें कि हाल ही में बोनी कपूर ने ये भी रिवील किया कि जाह्नवी की ही तरह उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर भी बॉलीवुड में कदम रखेंगी.