टॉलीवुड वेटरन एक्ट्रेस और डायरेक्टर विजया निर्मला का निधन, 200 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम
टॉलीवुड वेटरन एक्ट्रेस विजया निर्मला का अचानक निधन हो गया. वो काफी समय से बीमार चल रही थीं. उनका इलाज गाचीबोवली में कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में चल रहा था. उन्होंने 200 से ज्यादा तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया और 44 तेलुगु फिल्मों का डायरेक्शन किया. इसलिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. उन्होंने सिर्फ साल की उम्र में तमिल फिल्म मत्स्येखासे से करियर की शुरुआत की थी.
टॉलीवुड फिल्म जगत के लिए दुखद खबर है. मशहूर अभिनेत्री और डायरेक्टर विजया निर्मला का 73 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. वो काफी समय से बीमार चल रही थीं. अस्पताल में उनका इलाज जारी था. उनका जन्म 20 जनवरी 1946 को हुआ था. उन्होंने 200 से ज्यादा तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया और 44 तेलुगु फिल्मों का डायरेक्शन किया. इसलिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. उन्होंने मात्रा 7 साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. साक्षी फिल्म के सेट पर उनकी मुलाकात अभिनेता कृष्णा से हुई. इस दौरान दोनों में प्यार हो गया और निर्मला ने उनसे दूसरी शादी कर ली. उनके पति कृष्णा और निर्मला दोनों ने साथ 47 फिल्मों में काम किया है. निर्मला अपने पीछे पति और बेटे को छोड़ गई हैं. विजया निर्मला की मौत के ट्विटर पर फिल्म जगत के लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मशहूर फिल्म निर्माता राजकुमार बड़जात्या का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर
विजया निर्मला के अचानक निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. उनके पार्थिव शरीर को सुबह 11 बजे नानकग्रामगुड़ा स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा और अंतिम संस्कार किया जाएगा.