हैदराबाद: तेलुगू (Telugu) फिल्म उद्योग की शीर्ष हस्तियों में शुमार सुपरस्टार के. चिरंजीवी (K.Chiranjeevi) और अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) ने तेलंगाना (Telangana) विधानसभा चुनाव के दौरान वोट डाला. टॉलीवुड (Tollywood) से जाने-माने निर्देशक राजामौली (Rajamauli) और अभिनेता वेंकटेश (Venkatesh), अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने यहां जुबली हिल्स (Jubilee Hills) के विभिन्न मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने सभी नागरिकों से बाहर निकलकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
अभिनेता एवं राजनेता चिरंजीवी अपनी पत्नी के.सुरेखा (K.Surekha) के साथ आम लोगों के साथ कतार में खड़े हुए और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद चिरंजीवी ने संवाददाताओं से कहा कि यह प्रत्येक का कर्तव्य है और सभी को वोट डालना चाहिए. कांग्रेस के नेतृत्व वाले पीपुल्स फ्रंट की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैं यहां एक आम नागरिक के रूप में अपना वोट डालने के लिए आया हूं."
#TelanganaElections2018 #Tollywood #FilmStars casted their #Vote in #Hyderabad today morning @ssrajamouli @iamnagarjuna @tarak9999 pic.twitter.com/bbdcQUtiSQ
— Narayana Pragada (@pragada1) December 7, 2018
पिछले चार वर्षों में फिल्मों पर ध्यान केंद्रित कर रहे चिरंजीवी तेलंगाना में प्रचार से दूर रहे. लोकप्रिय अभिनेता नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी (Amala Akkineni) ने भी वोट डाला. उन्होंने कहा, "यह आपका दिन है. बाहर आओ और शिकायत करने के बजाय अपना वोट डालें."