निर्देशक मणिरत्नम (Mani Ratnam) की साल 1990 में आई फिल्म 'अंजलि' (Anjali) में बाल कलाकार के रूप में अभिनय की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री गायत्री साई (Gayatri Sai) ने एक पिज्जा डिलीवरी बॉय के खिलाफ कई एडल्ट व्हाट्सएप ग्रुप (Adult Whatsapp Group) में उनका नंबर साझा करने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की है.
अभिनेत्री ने 26 फरवरी को ट्वीट किया, "डॉमिनोज इंडिया के डिलीवरी बॉय ने नशे की हालत में चेन्नई स्थित मेरे घर पर 9 फरवरी को पिज्जा दिया था और उसने मेरा नंबर एडल्ट ग्रुप में साझा कर दिया और इस मामले में मेरी शिकायत अभी तक लंबित है, क्योंकि अभी तक आपके कार्यालय द्वारा मुझसे इस बारे में बात किए जाना बाकी है. मेरे पास कई कॉल्स और व्हाट्सएप हैं, जिसे उसने साझा किया है." ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की फिल्मों के इंतजार पर गौरी खान की खिंचाई, कहा- फिल्म नहीं कर रहे तो डिजाइनर बन जाओ
.@dominos_india guy delivered pizza at my place in Chennai in a intoxicated state on the 9th of feb and shared my number in adult groups and a complaint is pending since ur office is yet to speak to me . I have numerous calls and WhatsApp which he has shared .please be safe all pic.twitter.com/CehVmWwBkL
— Gayatri Sai (@gainsai) February 26, 2020
गुरुवार को गायत्री को यह सूचना दी गई कि चेन्नई पुलिस (Chennai Police) के एडीजीपी ने इस मामले को तेनमपेट के सभी महिला थाने में स्थानांतरित कर दिया गया है.