गोवा से नई दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अमेरिकी महिला पैसेंजर अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. उड़ान भरते ही महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और वह जोर-जोर से कांपने लगी. इसी दौरान विमान में मौजूद कर्नाटक की कांग्रेस की पूर्व विधायक डॉ. अंजलि निंबालकर (Dr Anjali Nimbalkar) ने बिना समय गंवाए मोर्चा संभाला.
डॉ. अंजलि निंबालकर ने तुरंत महिला को प्राथमिक उपचार देते हुए CPR शुरू किया. उनकी सूझबूझ से अमेरिकी महिला की जान बच गई. जिसके बाद विमान में मौजूद यात्रियों और क्रू मेंबर्स ने भी राहत की सांस ली. यह भी पढ़े: VIDEO: कार से उतरते ही कारोबारी को आया हार्ट अटैक, दुसरे शख्स ने CPR देकर बचाई जान, हापुड़ का सीसीटीवी आया सामने
डॉ. अंजलि निंबालकर बनीं US पैसेंजर की के लिए दूत
डॉ. अंजलि निंबालकर की लोगों ने भी तारीफ
डॉ. अंजलि निंबालकर पूरी उड़ान के दौरान मरीज के पास मौजूद रहीं और लगातार उसकी हालत पर नजर बनाए रखी. उन्होंने फ्लाइट क्रू के साथ बेहतर समन्वय किया, ताकि विमान के लैंड करते ही एम्बुलेंस तैयार रहे. नई दिल्ली में प्लेन के उतरते ही उन्होंने उस महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था भी करवाई.
पायलट, केबिन क्रू और विमान में सवार यात्रियों ने डॉ. अंजलि निंबालकर की समय पर की गई मदद, सूझबूझ और मानवीय सेवा की जमकर सराहना की.
सीएम सिद्धारमैया ने भी की प्रशंसा
डॉ. अंजलि निंबालकर के इस सराहनीय कार्य की हर ओर प्रशंसा हो रही है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी उनके साहस और मानवता की भावना की तारीफ की है. वहीं, डॉ. अंजलि निंबालकर ने मुख्यमंत्री और लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया.













QuickLY