Sandalwood Drug Case: ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को अदालत ने 5 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा

Sandalwood Drug Case: ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी (Ragini Dwivedi) को आज कर्नाटक (Karnataka) की अदालत ने 5 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था जहां अदालत ने उन्हें 5 दिन को पुलिस कस्टडी में सौंप दिया. इसी के साथ इस मामले की छानबीन कर रही सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने आज नियाज नाम के एक व्यक्ती को इस केस में गिरफ्तार किया है.

आपको बता दें कि इस केस से साउथ फिल्म जगत में भी काफी बवाल मचा हुआ है. इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है. इस केस में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 21, 21C, 27A, 27B और 29B के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसी के साथ सीआरपी की धारा 120B भी इस केस में जोड़ी गई है.

डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड रवि शंकर (Ravi Shankar) का नाम एफआईआर में मौजूद नहीं है जबकि उनके एक्स-बॉयफ्रेंड शिवप्रकाश चप्पी (Shivaprakash Chappi) जो ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं, वो इस केस में मुख्य आरोपी हैं. रवि शंकर भी सीसीबी की हिरासत में मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: Sandalwood Drug Scandal: कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को CCB ने लिया हिरासत में, ड्रग्स मामले में घर पर हुई थी छापेमारी

बताया जा रहा है कि ये सभी कॉलेज के छात्रों और बड़े घर के बच्चों और राजनेताओं के बच्चों को ड्रग्स सप्लाई करते थे.