Sandalwood Drug Case: ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी (Ragini Dwivedi) को आज कर्नाटक (Karnataka) की अदालत ने 5 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था जहां अदालत ने उन्हें 5 दिन को पुलिस कस्टडी में सौंप दिया. इसी के साथ इस मामले की छानबीन कर रही सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने आज नियाज नाम के एक व्यक्ती को इस केस में गिरफ्तार किया है.
आपको बता दें कि इस केस से साउथ फिल्म जगत में भी काफी बवाल मचा हुआ है. इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है. इस केस में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 21, 21C, 27A, 27B और 29B के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसी के साथ सीआरपी की धारा 120B भी इस केस में जोड़ी गई है.
Kannada actor Ragini Dwivedi, arrested in a drugs case, produced in court today which sent her to 5-day custody. One Niyaz arrested in connection with the case as part of the ongoing probe: Central Crime Branch (CCB) #Karnataka
— ANI (@ANI) September 7, 2020
डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड रवि शंकर (Ravi Shankar) का नाम एफआईआर में मौजूद नहीं है जबकि उनके एक्स-बॉयफ्रेंड शिवप्रकाश चप्पी (Shivaprakash Chappi) जो ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं, वो इस केस में मुख्य आरोपी हैं. रवि शंकर भी सीसीबी की हिरासत में मौजूद हैं.
बताया जा रहा है कि ये सभी कॉलेज के छात्रों और बड़े घर के बच्चों और राजनेताओं के बच्चों को ड्रग्स सप्लाई करते थे.