Rana Daggubati And Miheeka Bajaj's Wedding: राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी में पहुंची सामंथा अक्किनेनी, खूबसूरती देख हो जाएंगे फिदा
सामंथा अक्किनेनी और राणा दग्गुबाती (Photo Credits: Instagram)

राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और मिहीका बजाज (Miheeka Bajaj) की शादी आज शादी के बंधन में बंधनेवाले हैं. राणा और मिहीका की हल्दी और मेहंदी की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं. राणा और मिहीका की शादी हैदराबाद के रामानायडू स्टुडियो में होगी. राणा की हल्दी में साऊथ एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) शरिख हुई थी. सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राणा के साथ अपनी फोटो शेयर कर उन्हें शादी की शुभकामनाए दी.

सामंथा ने अपनी करीबी दोस्त राणा दग्गुबाती को शादी की बधाई देते हुए पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, "यह समय ख़ुशी मनाने का हैं. राणा दग्गुबाती रॉक स्टार ." यह फोटो राणा और मिहिका की प्री वेडिंग की र स्मों के टाइम खीची हुई हैं. राणा और मिहिका की हल्दी की रस्म के बाद मेहंदी की रस्म का आयोजन किया गया था. जिसमें सामंथा का स्टायलिश लुक में नजर आई. यह भी पढ़े: Rana Daggubati And Miheeka Bajaj’s Wedding: आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज, वेन्यू से सामने आई नई फोटो 

 

View this post on Instagram

 

It’s time to celebrate you @ranadaggubati our rock star ....🤩... #bigday #ranawedsmiheeka ♥️

A post shared by Samantha Akkineni (@samantharuthprabhuoffl) on

सामंथा ने डिजाइनर अर्पिता मेहता का डिजाइन किया हुआ पाइन एप्पल पीले रंग का टू लेयर्ड वाला टॉप एंड प्लाजो सेट पहना था.ला सामंथा स्टिफनर शिफॉन फैब्रिक का गरारा सूट में आकर्षक और खुबसूरत नजर आ रहीं थी. बता दें कि राणा और मिहिका की शादी में केवल 30 लोगों को ही न्योता दिया गया हैं. कोरोना के चलते शादी में शरिख होनेवाले मेहमानों  का कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा. राणा के फैंस उनकी शादी की फोटो देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.