Rajinikanth ने R Madhavan को Rocketry के लिए किया सम्मानित, मैडी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल नोट
आर माधवन (Photo Credits: Instagram)

हाल ही में एक्टर आर माधवन (R Madhavan) को सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने अपने घर पर सम्मानित किया. इस मौके पर इसरो साइंटिस्ट नंबी नारायणन (Nambi Narayanan) भी मौजूद थे. यह खुशी सोशल मीडिया के जरिए माधवन ने अपने फैंस के साथ शेयर की है.

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए मैडी ने लिखा, जब आपको वन मैन इंडस्ट्री और खुद लीजेंड से दूसरे लीजेंड की उपस्थिति में आशीर्वाद मिलता है, यह अनंत काल के लिए अंकित क्षण होता है. आपके दयालु शब्दों और स्नेह के लिए धन्यवाद रजनीकांत सर. इस प्रेरणा ने हमें पूरी तरह से तरोताजा कर दिया है. हम आपको पूरी दुनिया की तरह प्यार करते हैं.

R Madhavan और Khushalii Kumar की फिल्म 'धोका' का टीजर आया सामने, यह सस्पेंस-ड्रामा 23 सितंबर को होगी रिलीज

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफैक्ट में आर माधवन नंबी नारायण के लीड किरदार में नजर आए थे. यह फिल्म माधवन के दिल के काफी करीब है. इसलिए उन्होंने खुद फिल्म को डायरेक्ट व प्रोड्यूस भी किया. फिल्म क्रिटिक्स समेत दर्शकों को भी काफी पसंद आई है. फिल्म की IMDb रेटिंग 9.2 है. अब इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर देख सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

आर माधवन इससे पहले गुरु, 3 इडियट्स, साला खडूस, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनू रिटर्न्स जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं. माधवन की आगामी फिल्म धोखा है. यह सस्पेंस ड्रामा 23 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में आर माधवन के अलावा खुशाली कुमार, दर्शन कुमार और अपारशक्ति खुराना भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे.

Ranveer Singh Nude Photoshoot कॉन्ट्रोवर्सी में कूदी Janhvi Kapoor, बोलीं-'यह कलात्मक स्वतंत्रता है'