PM Modi Congratulates Rajinikanth: रजनीकांत को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार की घोषणा पर पीएम मोदी ने दी बधाई, देखें फोटो
रजनीकांत और पीएम मोदी (Photo Credits: Instagram)

PM Modi Congratulates Rajinikanth: भारत सरकार ने आज बड़ी घोषणा करते हुए बताया साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. सिनेमा जगत में उनके अतुलनीय योगदान को मद्देनजर रखते हुए उन्हें ये सम्मान दिया. इस घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर रजनीकांत को ढेर सारे बधाई संदेश मिल रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज सोशल मीडिया के जरिए उन्हें इस बड़ी सफलता के लिए बधाई दी.

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर रजनीकांत संग अपनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "कई पीढ़ियों के बीच मशहूर, एक ऐसी कार्यशैली जिसका डंका बेहद कम लोग ही बजा सकते हैं, विभिन्न किरदार और शानदार पर्सनालिटी...वो है श्री रजनीकांत जी. ये सुनकर बेहद हर्ष हो रहा है कि थलाइवा रजनीकांत को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें ढेर सारी बधाई. (ये तस्वीर कुछ साल पहले हुई हमारी एक मुलाकात के दौरान की है)"

ये भी पढ़ें: Dadasaheb Phalke Award मिलने पर रजनीकांत ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर दी पहली प्रतिक्रिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi)

आपको बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज ट्विटर पर इस बात की घोषणा करते हुए बताया था जूरी मेंबर्स ने दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के लिए रजनीकांत का चुनाव किया है.