Oscars 2021: ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की ओर से भेजी जाएगी मलयालम फिल्म 'Jallikattu' 
जल्लीकट्टू (Photo Credits: Instagram)

Oscar Awards 2021: 93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए भारत की ओर से मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्टू' को ऑफिशियल एंट्री के रूप में भेजा जाएगा. इस फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की श्रेणी में भेजने का फैसला फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने लिया है. इस फिल्म का निर्देशन Lijo Jose Pellissery ने किया था और ये पिछले साल रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों से काफी शानदार रिस्पोंस मिला था.

अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित किये जाने से पहले इस फिल्म को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था. इसके अलावा इसे बुसान फेस्टिवल में भी स्क्रीन किया जा चूका है. इस फिल्म की कहानी को एक छोटे से गांव में सेट किया गया है जिसमें बैल को वश में करने के पारंपरिक खेल की कहानी को बताया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Movie Film Cinema (@weekndmovies)

ये भी पढ़ें: ऑस्कर में कनाडा का प्रतिनिधित्व करेगी दीपा मेहता की ‘फनी ब्वॉय’

देशभर में इस फिल्म को कई सारे फेस्टिवल्स में ढेर सारे अवॉर्ड्स प्राप्त हैं. पिछले साल ऑस्कर ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म केटेगरी के नाम को बदलकर बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कर दिया था. इसके लिए अब तक गली बॉय, विलेज रॉकस्टार्स, न्यूटन समेत कई फिल्में भेजी जा चुकी हैं लेकिन ऑस्कर्स की शॉर्ट लिस्ट में अपनी जगह बनाने में ये नाकामयाब हुई हैं.