फिल्म 'इंडियन 2' (Indian 2) के सेट पर हुए हादसे को लेकर कमल हासन आज चेन्नई सिटी पुलिस कमिश्नर (Chennai City Police Commissioner) ऑफिस पहुंचे जहां पुलिस ने उनसे पूछताछ की. 'इंडियन 2' की शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट पर क्रेन गिरने के कारण हुई दुर्घटना में तीन लोगों के मारे जाने और 12 अन्य के घायल होने के सिलसिले में सेंट्रल क्राइम ब्रांच पुलिस ने कमल हासन को तलब किया था. ईवीपी फिल्म सिटी के पास यहां सेट के निर्माण के दौरान 19 फरवरी की रात को क्रेन गिरने से हुए हादसे में तीन तकनीशियन मधु, चंद्रन और कृष्णा की मौत हो गई थी.
इस केस को लेकर आज कमल हासन (Kamal Haasan) पुलिस दफ्तर पहुंचे. एएनआई ने ट्विटर पर कमल हासन की तस्वीरें भी शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि वो पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे हैं.
Tamil Nadu: Kamal Haasan arrives at the office of Chennai Police Commissioner in Egmore, in connection with the accident that occurred during the shooting of Kamal Haasan's film 'Indian 2' in Chennai on Feb 19. 3 persons had died in the accident. pic.twitter.com/JYoKkISa08
— ANI (@ANI) March 3, 2020
आपको बता दें कि इस मामले में 'इंडियन 2' के निर्देशक एस. शंकर (S. Shankar) ने घोषणा कर कहा कि इस माह फिल्म की शूटिंग के वक्त जान गंवाने वाले तीन तकनीशियनों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये बतौर वित्तीय सहायता के रूप में दिए जाएंगे. एक बयान में, शंकर ने कहा कि मृतक कृष्णा, मधु और चंद्रन के परिजनों को चाहे कोई भी सहायता प्रदान की जाए, वह उनकी कमी को पूरा नहीं कर सकता.
उन्होंने कहा, "फिर भी, मैं पीड़ित परिवारों को 1 करोड़ रुपये की मदद कर रहा हूं, जोकि उनके लिए छोटी मदद होगी."
आपको बता दें कि इस हादसे फिल्म के हीरो कमल हासन, हीरोइन काजल अग्रवाल और खुद शंकर भी इस दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे.