साऊथ की ब्यूटी क्वीन काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने बिझनेसमैन गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) के साथ मीडिया से छुप छुप कर एंगेजमेंट कर ली है. खबर यह भी हैं कि सिंघम एक्ट्रेस गौतम के साथ शादी के बंधन में जल्द ही बंधनेवाली है. गौतम पेशे से गौतम इंटीरियर डिजाइनर हैं. हालांकि काजल ने इस बात की आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी लेकिन करीबी सूत्रों कि माने तो काजल और गौतम लॉकडाउन के बाद मुंबई में ही सात फेरे लेंगे.
वेडिंग सूत्र के अनुसार, काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की शादी मुंबई में ही धूमधाम से की जाएगी. लॉकडाउन के बाद यह पहली सेलेब्रिटी कपल्स की शादी होगी जो मुंबई में की जाएगी. खबरों के अनुसार शादी का समारोह दो दिन तक चलेंगे. शादी और शादी से जुड़े बाकी समारोह मुंबई के पंचतारांकित होटल में मनाए जाएंगे. इस शादी समारोह में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे. काजल और गौतम की अरेंज्ड कम लव मैरिज हैं. हालांकि काजल ने अपने रिश्ते को पब्लिकली जाहिर नहीं किया था. यह भी पढ़े: Kajal Aggarwal got engaged? : क्या काजल अग्रवाल ने बिजनेसमैन संग चुपके से कर ली है सगाई?
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने अभी तक ऑफीशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया हैं, लेकिन इन दोनों ब्यूटीफुल कपल्स के वेडिंग डेट के लिए सभी को बेसब्री से इंतजार है. वहीं काजल के वर्कफ्रंट की बात करे तो कमल हसन के साथ फिल्म 'इंडियन 2' में नजर आएगी. यह फिल्म 14 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.