Ramayana Casting Update: काजल अग्रवाल बनीं मंदोदरी, रामायण में निभाएंगी रावण की पत्नी और लंका की रानी का किरदार
Kajal Agarwal, Instant Bollywood (Photo Credits: Instagram)

Ramayana Casting Update: बॉलीवुड की मचअवेटेड पौराणिक फिल्म ‘रामायण’ को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. इस मेगा बजट प्रोजेक्ट में अब एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की एंट्री हो चुकी है. काजल अग्रवाल फिल्म में रावण की पत्नी और लंका की रानी ‘मंदोदरी’ का किरदार निभाएंगी. सोशल मीडिया पर काजल के इस किरदार को लेकर एक आर्टवर्क शेयर किया गया है जिसमें उन्हें पारंपरिक रानी के रूप में दर्शाया गया है, हालांकि यह फिल्म का आधिकारिक फर्स्ट लुक नहीं है.

फिल्म में रावण की भूमिका में यश और राम के किरदार में रणबीर कपूर नजर आने वाले हैं. वहीं मंदोदरी का यह किरदार निभा रहीं काजल अग्रवाल इस पौराणिक गाथा में एक अहम भूमिका निभाएंगी. मंदोदरी रामायण की एक बुद्धिमान और धर्मपरायण महिला मानी जाती हैं, जो रावण को सही मार्ग दिखाने की कोशिश करती हैं. बताया गया है कि फिल्म में उनका किरदार संतुलन और नैतिकता का प्रतिनिधित्व करेगा.

मंदोदरी बनीं काजल अग्रवाल:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OCD Times (@ocdtimes21)

फैंस ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया

काजल के इस रोल को लेकर फैंस में उत्साह तो है, लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि फिल्म की टीम सिर्फ बड़े नामों से हाइप क्रिएट कर रही है. वहीं, कुछ ने इस कास्टिंग को 'सुपर्ब' बताया है. पोस्ट को अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं और काजल के फैंस उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं.

‘रामायण’ को लेकर बढ़ रहा है बज़

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘रामायण’ में रणबीर कपूर (राम), साई पल्लवी (सीता), यश (रावण), और अब काजल अग्रवाल (मंदोदरी) जैसे बड़े नाम शामिल हो चुके हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और 2025 में इसे दो भागों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म को लेकर क्रिएटिव टीम काफी सतर्कता बरत रही है और हर कैरेक्टर को लेकर भव्य विजुअल प्रेजेंटेशन तैयार किया जा रहा है.फिलहाल दर्शकों को फिल्म के ऑफिशियल टीज़र और फुल कास्ट अनाउंसमेंट का इंतजार है जो जल्द ही रिलीज किया जा सकता है.