तमिल बिग बॉस (Bigg Boss) की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस यशिका आनंद (Yashika Aannand) की कार 25 जुलाई की रात 1 बजे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसमें यशिका को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, कार में मौजूद उनकी दोस्त वल्लिचेटी भवानी की मौके पर ही मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक यशिका जिस कार में सवार थी वो तेजी से जा रही थी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि SUV कार ओवरस्पीड से जा रही थी. जिसके बाद कार ने सेंटर मीडियन को टक्कर मारी और फिर सड़क के पास मौजूद खड्डे में जा गिरी.
जिसके वहां मौजूद लोगों ने कार में सवार लोगों को बचाने की कोशिश की. जिसमें से 3 लोगों को बाहर निकाला गया. जिसमें यशिका भी थी. लेकिन उनकी दोस्त भवानी की मौके पर ही मौत हो गई. सभी लोगों को पास के अस्पताल में भेज दिया गया. इस घटना में पुलिस को ड्रंक एंड ड्राइव का शक है.
Pictures of #YashikaAnand's car after the accident. #caraccident #accident #Kollywood #Chennai #ECR #Mahabalipuram pic.twitter.com/4c0hTcnbBH
— Prasanth Rangaswamy (@itisprasanthu) July 25, 2021
तो वहीं एक शख्स ने यशिका के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करने को कहा.
Actress #YashikaAnand injured in car accident near Mahabalipuram.
Yashika Anand admitted to hospital with injuries
Pray her Speedy Recovery#YashikaAannand pic.twitter.com/aiayli0nLI
— Dir Kalaimurugan (@dirkalaigan) July 25, 2021
यशिका आनंद तमिल और तेलुगू इंडस्ट्री में काफी काम कर चुकी हैं. वो साल 2016 में आई Dhuruvangal Pathinaaru से कदम रखा. वो विजय देवरकुंडा की फिल्म NOTA में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने एक डायरेक्टर पर मीटू का आरोप भी लगाया था.