Bigg Boss फेम यशिका आनंद हुई सड़क दुर्घटना में घायल, पुलिस को है शराब पीकर गाड़ी चलाने का शक
यशिका आनंद (Image Credit: Instagram)

तमिल बिग बॉस (Bigg Boss) की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस यशिका आनंद (Yashika Aannand) की कार 25 जुलाई की रात 1 बजे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसमें यशिका को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, कार में मौजूद उनकी दोस्त वल्लिचेटी भवानी की मौके पर ही मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक यशिका जिस कार में सवार थी वो तेजी से जा रही थी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि SUV कार ओवरस्पीड से जा रही थी. जिसके बाद कार ने सेंटर मीडियन को टक्कर मारी और फिर सड़क के पास मौजूद खड्डे में जा गिरी.

जिसके वहां मौजूद लोगों ने कार में सवार लोगों को बचाने की कोशिश की. जिसमें से 3 लोगों को बाहर निकाला गया. जिसमें यशिका भी थी. लेकिन उनकी दोस्त भवानी की मौके पर ही मौत हो गई. सभी लोगों को पास के अस्पताल में भेज दिया गया. इस घटना में पुलिस को ड्रंक एंड ड्राइव का शक है.

तो वहीं एक शख्स ने यशिका के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करने को कहा.

यशिका आनंद तमिल और तेलुगू इंडस्ट्री में काफी काम कर चुकी हैं. वो साल 2016 में आई Dhuruvangal Pathinaaru से कदम रखा. वो विजय देवरकुंडा की फिल्म NOTA में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने एक डायरेक्टर पर मीटू का आरोप भी लगाया था.