'द जोया फैक्टर' का ट्रेलर हुआ रिलीज, क्या सोनम कपूर के लिए भी लकी साबित होगी ये फिल्म?
(Photo Credits: YouTube/Fox Star Hindi)

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं अपनी नई फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) से. पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर इस फिल्म की काफी चर्चा हैं. फिल्म के पोस्टर (Posters) से लेकर कई क्लिप पहले ही काफी चर्चा बटोर रहे हैं. ऐसे में अब इस फिल्म का ट्रेलर (Trailer) रिलीज कर दिया गया है. फिल्म की स्टोरी लाइन काफी इंटरस्टिंग लग रही हैं.

फिल्म में जोया का किरदार सोनम कपूर निभा रही हैं जो खुद को अनलकी मानती है. लेकिन वो इंडियन क्रिकेट टीम के लिए काफी लकी साबित होती हैं. उनकी मौजूदगी में टीम इंडिया कोई भी मैच नहीं हारती. जिसके बाद जोया को पूरी देश पूजने लगता हैं. लेकिन लोगों के बीच उनकी यही पॉपुलारिटी उन्हें परेशानी में भी डाल देती हैं. 2 मिनट से उपर के इस ट्रेलर में कई सीन्स काफी इंटरस्टिंग लग रहे हैं. यह भी पढ़े: सोनम कपूर की फिल्म 'द जोया फैक्टर' का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, अनोखे अवतार में नजर आएंगी एक्ट्रेस

आपको बता दें कि सोनम कपूर की यह फिल्म अनुजा चौहान की बुक 'द जोया फैक्टर' पर आधारित है. यह एक लड़की की कहानी है जिसे इंडियन क्रिकेट टीम के लिए लकी माना जाता है. फिल्म में दलकीर सलमान भी अहम रोल में है. 'द जोया फैक्टर' का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है और यह फिल्म 20 सितंबर, 2019 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.